ETV Bharat / sports

लक्ष्मण ने कहा, जीतना है टी20 वर्ल्ड कप तो जल्द दूर करनी होगी ये दो बड़ी कमजोरियां

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:33 AM IST

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, , ''जहां तक टी 20 विश्व कप का सवाल है, टीम का संतुलन बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे दो क्षेत्र हैं जहां टीम इंडिया अभी भी बेहद कमजोर है. नंबर एक फिनिशर. फिनिशर में हम सिर्फ हार्दिक पांड्या पर निर्भर हैं. हार्दिक पांड्या के अलावा, मैं किसी और को नहीं देख सकता, जो उस फिनिशर की भूमिका निभा सके.''

VVS Laxman
VVS Laxman

हैदराबाद: इस साल के अंत में भारतीय सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाले है. इस विश्व कप के लिए विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया की दो बड़ी कमजोरियां बताई है.

लक्ष्मण के अनुसार, भारतीय टीम में फिलहाल एक फिनिशर और एक डेथ बॉलर की कमी है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इन दो कमजोरियां को हल नहीं निकाला, तो इसका बहुत बड़ा खामियाजा टीम को चुकाना पड़ सकता है.

एक वेबसाइट से बात करते हुए लक्ष्मण ने कहा, ''जहां तक टी 20 विश्व कप का सवाल है, टीम का संतुलन बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे दो क्षेत्र हैं जहां टीम इंडिया अभी भी बेहद कमजोर है. नंबर एक फिनिशर. फिनिशर में हम सिर्फ हार्दिक पांड्या पर निर्भर हैं. हार्दिक पांड्या के अलावा, मैं किसी और को नहीं देख सकता, जो उस फिनिशर की भूमिका निभा सके.''

लक्ष्मण ने आगे कहा, ''जहां तक बॉलिंग डिपार्टमेंट का सवाल है, तो बुमराह के साथ कौन डेथ ओवर कौन डाल सकता है.''

आईपीएल सीजन का हिस्सा बनने के लिए बेताब हूं: जो रूट

उन्होंने कहा, ''डेथ ओवर के लिए हमारे पास विकल्प के रूप में टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार जरूर है, लेकिन बॉलिंग डिपार्टमेंट की इस कमी को कोहली को जल्द दूर करना होगा.''

वाकई में इस बात में कोई शक नहीं है कि टीम इंडिया को अगर घरेलू सरजमीं पर टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचना है तो जल्द ही इन दोनों कमजोरियां का हल निकालना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.