ETV Bharat / sports

KXIP vs MI: पांड्या-पोलार्ड की चाहर ने जमकर की तारीफ, कहा- वो कभी भी अच्छा फिनिश कर सकते हैं

author img

By

Published : Oct 2, 2020, 9:04 AM IST

rahul chahar
rahul chahar

राहुल चाहर ने कहा है कि हार्दिक पांड्या और कायरन पोलार्ड पर मुंबई इंडियंस को पूरा भरोसा है और दोनों खिलाड़ी टीम के लिए कभी भी अच्छी फिनिशिंग कर सकते हैं.

अबु धाबी : आईपीएल 2020 के 13वें मैच में मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराया जिसके बाद मुंबई के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने मीडिया के कुछ सवालों के जवाब दिए. चाहर ने अपनी गेंदबाजी और हार्दिक पांड्या और कायरन पोलार्ड के बारे में बात की.

देखिए वीडियो

हार्दिक और पोलार्ड के बारे में बात करते हुए चाहर ने कहा, "हमारी टीम को उन दोनों पर काफी भरोसा है, जिस तरह की वो हिटिंग करते हैं और इतने साल से मुंबई इंडियंस के लिए करते आ रहे हैं. पिछले मैच में भी आरसीबी के खिलाफ पोलार्ड ने लगभग मैच जिता ही दिया था. दोनों बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और टीम को उन पर पूरा भरोसा है, वो कभी भी अच्छा फिनिश कर सकते हैं."

उन्होंने गेंदबाजी के बारे में कहा कि जब शुरुआत में आपको विकेट मिल जाते हैं तो बाद में जो गेंदबाज आता है उस पर विकेट निकालने का प्रेशर नहीं होता है. गेंदबाज फिर खुल कर गेंदबाजी करता है, विकेट ले सकता है और वैरिएशंस कर सकता है, उस पर रन रोकने का प्रेशर नहीं होता. उन्होंने कहा, "इसलिए मेरे लिए आसान था, मैं अटैक कर सकता था उन पर."

पंजाब के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन
पंजाब के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- IPL 2020: 3 कारण जिनके चलते पंजाब को मिली करारी हार और मुंबई को मिला फायदा

राहुल ने अपने स्पेल के बारे में बात करते हुए कहा, "आज विकेट पर मदद मिली. गेंद टर्न हो रही थी उससे और आत्मविश्वास बढ़ा. मेरा प्लान यही था कि रन रोकने हैं और उन पर प्रेशर बनाना है और विकेट अपने आप मिलेंगे. मैं विकेट के लिए ट्राई भी कर रहा था जैसे मैं बीच-बीच में फ्लाइट दे रहा था."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.