ETV Bharat / sports

जानिए क्यों एलेक्स हेल्स ने 'पाकिस्तान सुपर लीग' को बताया IPL से बेहतर

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:41 AM IST

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग में तेज गेंदबाजों का अक्रामण आईपीएल से बेहतर है.

IPL
IPL

कराची: पाकिस्तान में इन दिनों टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आयोजन हो रहा है. ये पीएसएल का पांचवां सीजन है और पहली बार पाकिस्तान में अयोजित करवाया जा रहा है.

इस लीग को लेकर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज और पीएसएल में खेल रहे एलेक्स हेल्स ने पाकिस्तान सुपर लीग में गेंदबाजों के अक्रामण को आईपीएल से बेहतर बताया.

एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स

कराची किंग्स की ओर से खेल रहे हेल्स ने कहा कि पीएसएल में तेज गेंदबाजी का अटैक आईपीएल से बेहतर है. वहीं आईपीएल में बेहतर स्पिन गेंदबाज हैं.

लेकिन जब बात तेज गेंदबाजों के अक्रामण की आती है तो पीएसएल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग है. पीएसएल में तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी का सामना करना सबसे कठिन है.

एलेक्स हेल्स
एलेक्स हेल्स

ये भी पढ़ें- CAC ने सेलेक्टर पद के इंटरव्यू के लिए 5 नामों को छांटा, अजीत अगरकर को किया गया नजर अंदाज

गौर हो कि हेल्स आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम की ओर से खेल चुके हैं लेकिन उन्हें सिर्फ कुछ ही मैच खेलने का मौका मिल पाया.

लेकिन इस बार की हुई आईपीएल की नीलामी में हेल्स किसी भी खरीददार को लुभाने में नाकाम रहे. उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने की इच्छा नहीं जताई और अनसोल्ड ही रह गए.

एलेक्स हेल्स का आईपीएल प्रदर्शन
एलेक्स हेल्स का आईपीएल प्रदर्शन

इस साल एलेक्स हेल्स ने कराची किंग्स की तरफ से खेलते हुए 4 मैचों में 39.75 की औसत से 159 रन बनाए हैं.

हेल्स साल 2018 में आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स के लिए खेले थे जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 148 रन बनाए थे. उसके बाद से हेल्स को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.