ETV Bharat / sports

'मजूबरी का ब्रेक खिलाड़ियों का करियर बढ़ा सकता है'

author img

By

Published : May 25, 2020, 8:05 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:31 PM IST

केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें लगता है कि इस मजबूरी के ब्रेक के कारण न जाने कितने महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के करियर बढ़ गए हैं.

केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

जोहान्सबर्ग : कोविड-19 ने एक ओर जहां पूरे खेल जगत को रोक दिया है, वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को लगता है कि इस मजबूरी के ब्रेक के कारण कुछ खिलाड़ियों का करियर बढ़ सकता है. मार्च के मध्य से ही इस महामारी के कारण पूरा विश्व थम सा गया है और खेल गतिविधियां बंद हैं.

पीटरसन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि इस मजबूरी के ब्रेक के कारण न जाने कितने महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के करियर बढ़ गए हैं. दबाव से मानसिक छुट्टी उन्हें खेल से दोबारा प्यार करने में उनकी मदद करेगी और यह देखना दिलचस्प होगा."

  • I wonder how many sportsmen/women have had their careers lengthened with this forced break?

    Little niggles healing. A mental break from pressure. Falling back in love with their sport.

    Would be interesting to find out?

    — Kevin Pietersen🦏 (@KP24) May 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
इसी महामारी के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को भी अनश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. इसी कारण अक्टूबर-नवंबर के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

वहीं, हाल ही में केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2020 के भविष्य का फैसला भारतीय सरकार लेगा. उन्होंने कहा है कि इसके बारे में कोई भी फैसला बीसीसीआई नहीं लेगी. उन्होंने बताया है कि किसी खेल के कारण वे जनता के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाल सकते.

Last Updated : May 25, 2020, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.