ETV Bharat / sports

बटलर हुए कंगारू टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 से बाहर, जानिए वजह

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 5:26 PM IST

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजस बाउल में मंगलवार को होने वाले अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे.

जोस बटलर
जोस बटलर

साउथैम्पटन : इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर अपने परिवार के साथ समय बिताने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे टी20 में नाबाद 77 रन बनाकर अपनी टीम की छह विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह इंग्लैंड के जैव सुरक्षित वातावरण से निकलकर अपने परिवार के पास चले गए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में जोस बटलर का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में जोस बटलर का प्रदर्शन

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को जारी बयान में कहा, "वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एजस बाउल में मंगलवार को होने वाले अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगे."

इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में अभी 2-0 से आगे है. टेस्ट टीम के सदस्य के रूप में बटलर ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दो महीने जैव सुरक्षित वातावरण में बिताए. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम से जुड़ गए.

जोस बटलर
जोस बटलर

यह भी पढ़ें- सीमित ओवर के बेस्ट इंग्लिश क्रिकेटर हैं जोस बटलर : स्टुअर्ट ब्रॉड

बयान में कहा, "बटलर शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से पूर्व गुरुवार को जैव सुरक्षित वातावरण में वापस आ जाएंगे लेकिन इससे पहले उनके परीक्षण होंगे." एजस बाउल में अंतिम टी20 के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वन डे सीरीज के लिए मैनचेस्टर जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.