ETV Bharat / sports

एशेज टेस्ट: चौथे टेस्ट में डेनली करेंगे सलामी बल्लेबाजी, रॉय खेलेंगे नंबर-4 पर

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:26 AM IST

Swapping

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रॉय चौथे टेस्ट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे. जो डेनली रॉय की जगह इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करेंगे.

मैनचेस्टर: इंग्लैंड ने चौथे एशेज टेस्ट के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया है. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के स्थान पर ओल्ड ट्रेफर्ड में अब जो डेनली पारी की शुरुआत करने आएंगे.

जेसन रॉय अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए
जेसन रॉय अपनी पारी के दौरान शॉट खेलते हुए

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रॉय अब नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे. चौथा टेस्ट मैच 4 सितम्बर से खेला जाएगा. दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

रॉय वनडे में टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और काफी सफल भी रहे हैं, लेकिन टेस्ट में वह विफल रहे और इसलिए टीम प्रबंधन ने उन्हें नंबर-4 पर सरका दिया है. चार टेस्ट मैचों में रॉय का सलामी बल्लेबाज के तौर पर औसत 8.85 है.

जो डेनली
जो डेनली

डेनली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बीते चार साल में सिर्फ तीन बार सलामी बल्लेबाजी की है. एंटिगा में इस साल उन्होंने जब टेस्ट पदार्पण किया तब भी वह सलामी बल्लेबाजी करने आए थे.

रॉय वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी. टीम के सलामी बल्लेबाज होने के नाते उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ बेहतरीन साझेदारियां की थी और तब बीच में वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे तो इसका असर टीम की बल्लेबाजी पर दिखा था.

Intro:Body:

मैनचेस्टर: इंग्लैंड ने चौथे एशेज टेस्ट के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया है. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के स्थान पर ओल्ड ट्रेफर्ड में अब जोए डेनले पारी की शुरुआत करने आएंगे.



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रॉय अब नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे.  चौथा टेस्ट मैच 4 सितम्बर से खेला जाएगा.  दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.



रॉय वनडे में टीम के सलामी बल्लेबाज हैं और काफी सफल भी रहे हैं, लेकिन टेस्ट में वह विफल रहे और इसलिए टीम प्रबंधन ने उन्हें नंबर-4 पर सरका दिया है. चार टेस्ट मैचों में रॉय का सलामी बल्लेबाज के तौर पर औसत 8.85 है.



डेनले ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बीते चार साल में सिर्फ तीन बार सलामी बल्लेबाजी की है.  एंटिगा में इस साल उन्होंने जब टेस्ट पदार्पण किया तब भी वह सलामी बल्लेबाजी करने आए थे.



रॉय वह खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप जिताने में काफी अहम भूमिका निभाई थी.  टीम के सलामी बल्लेबाज होने के नाते उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ बेहतरीन साझेदारियां की थी और तब बीच में वह चोटिल होकर बाहर हो गए थे तो इसका असर टीम की बल्लेबाजी पर दिखा था.


Conclusion:
Last Updated :Sep 29, 2019, 1:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.