ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए रॉय इंग्लैंड टीम में हुए शामिल

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:52 PM IST

Jason Roy
Jason Roy

इंग्लैंड ने शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय को अपनी टीम में शामिल किया है.

मैनचेस्टर : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को एक बयान में बताया कि वनडे सीरीज के लिए डेविड मलान को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया है.

Jason Roy
इंग्लैंड क्रिकेट का ट्वीट

मलान तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 129 रनों के साथ सर्वोच्चद स्कोरर रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. ईसीबी ने साथ ही कहा कि जो डेनली भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में थे, लेकिन वो बायो सिक्योर बबल से बाहर आ गए हैं और केंट लौट गए हैं.

इससे पहले जेसन रॉय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे. वो पाकिस्तान के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे. वहीं इंग्लैंड ने ससेक्स के बल्लेबाज फिल साल्ट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज शुक्रवार से ओल्ड ट्रेफर्ड पर शुरू हो रही है.

ENG vs AUS
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी

इंग्लैंड की वनडे टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.

रिजर्व : साकिब महमूद, डेविड मलान, फिल साल्ट

ऑस्ट्रेलिया की टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशैन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.