ETV Bharat / sports

विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की अगुवाई करेंगे अय्यर, शॉ होंगे उप कप्तान

author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:20 PM IST

मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू 50 ओवर की चैम्पियनशिप विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के लिए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान चुना है. इस टीम में पृथ्वी शॉ. शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और धवल कुलकर्णी भी शामिल है.

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर
बल्लेबाज श्रेयस अय्यर

मुंबई: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बुधवार को 20 फरवरी से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया जो कंधे की चोट के कारण सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे.

मुंबई क्रिकेट संघ ने घरेलू 50 ओवर की चैम्पियनशिप के लिए 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की. भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई टीम का उप कप्तान बनाया गया.

बल्लेबाजी विभाग में टीम में भारतीय हरफनमौला शिवम दुबे, सीमित ओवर के विशेषज्ञ सूर्यकुमार यादव, युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी, सरफराज खान और अखिल हरवादकर के साथ अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे भी शामिल हैं.

पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

6 शहरों में होगा विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन, दिल्ली शामिल नहीं

गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी करेंगे जिसमें तुषार देशपांडे और आकाश पारकर तथा स्पिनर शम्स मुलानी और अर्थव अंकोलेकर मौजूद हैं. मुंबई ने मंगलवार को भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को टूर्नामेंट के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया.

मुंबई को एलीट ग्रुप डी में दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी के साथ रखा गया है. मुंबई की टीम जयपुर में अपने सभी मैच खेलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.