ETV Bharat / sports

फाइनल में पहुंचने के बावजूद खुश नहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर, जानिए वजह

author img

By

Published : Mar 5, 2020, 12:49 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 1:30 PM IST

सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के कारण भारतीय टीम पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है. इसपर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, दुर्भाग्यवश हम मैच नहीं खेल पाए, लेकिन नियम बने हुए हैं और हमें उनका पालन करना है. भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा विचार होगा.

Harmanpreet Kaur
Harmanpreet Kaur

सिडनी: इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हो जाने के कारण भारतीय टीम पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही है, लेकिन टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस बात से निराश हैं कि मैच नहीं हुआ.

Harmanpreet Kaur, ICC Women's T20 WC
ट्वीट

इस विश्व कप में सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व का प्रावधान नहीं है और मैच कारणवश रद्द होने की स्थिति में ग्रुप चरण का अंत पहले स्थान पर करने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश मिलता है. यही कारण है कि भारत सेमीफाइनल रद्द होने की स्थिति में फाइनल में पहुंच गया.

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, "दुर्भाग्यवश हम मैच नहीं खेल पाए, लेकिन नियम बने हुए हैं और हमें उनका पालन करना है. भविष्य में रिजर्व डे रखना अच्छा विचार होगा."

Harmanpreet Kaur, ICC Women's T20 WC
इंग्लैंड की टीम

भारत ने ग्रुप चरण में अपने सभी मैच जीते थे और इसी कारण वह ग्रुप में पहले स्थान पर रही थी. फाइनल में भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिनके बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच इसी मैदान पर खेला जाना है.

कप्तान ने कहा, "पहले दिन से हम जानते थे कि हमें हर मैच जीतना होगा, क्योंकि अगर सेमीफाइनल नहीं होता है तो हमारे लिए मुश्किल हो जाती. इसलिए सभी मैच जीतने के लिए टीम को श्रेय जाता है."

Harmanpreet Kaur, ICC Women's T20 WC
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

कप्तान ने कहा कि टीम फाइनल में सकारात्मक होकर कदम रखेगी, क्योंकि अभी तक उनकी टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है.

हरमनप्रीत ने कहा, "हर कोई अच्छी लय में है. शेफाली और स्मृति हमें अच्छी शुरुआत दे रही हैं. मैं और स्मृति नेट्स में ज्यादा समय बिताने की कोशिश कर रही हैं. दुर्भाग्यवश हम बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन हमारी टीम की साथी खेल रही हैं."

Harmanpreet Kaur, ICC Women's T20 WC
महिला टी-20 विश्व कप

उन्होंने कहा, "पहला टी-20 विश्व कप फाइनल हमारे लिए काफी मायने रखता है. एक टीम के तौर पर हम फाइनल में अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहती हैं. हम जानते हैं कि अभी तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों ने काफी अच्छा किया है."

बता दें महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में भारत का पहला मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ था जिसे भारतीय टीम ने 17 रनों से जीता था. इसके बाद उनका मुकाबला बांग्लादेश से हुआ. पहले मैच की तरह इस मैच में भी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया.

Harmanpreet Kaur, ICC Women's T20 WC
भारत का फाइनल तक का सफर

ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ और इस मैच को भी भारत ने 3 रनों से जीता. श्रीलंका के साथ खेले गए अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.

Last Updated : Mar 5, 2020, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.