ETV Bharat / sports

सीमित ओवरों की क्रिकेट में अधिक बाउंड्री लगाकर मैच जीतने का चलन: बेयरस्टो

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 1:39 PM IST

बेयरस्टो ने दूसरे एकदिवसीय में जीत से श्रृंखला के 1-1 से बराबर होने के बाद कहा, "सच कहूं, तो मुझे लगता है कि ये अपने आप हो रहा है. टीम में ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है कि हमें अधिक छक्के लगाने चाहिए."

it is a trend now to win a match by scoring boundaries says jonny bairstrow
it is a trend now to win a match by scoring boundaries says jonny bairstrow

पुणे: भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 337 रन के लक्ष्य को महज 43.3 ओवर में हासिल करने वाले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा कि रविवार को खेले जाने वाले श्रृंखला के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भी उनकी टीम का आक्रामक और निडर रवैया जारी रहेगा.

श्रृंखला के पहले मैच में 66 गेंद 94 रन की पारी खेलने वाले इस सलामी बल्लेबाज ने शुक्रवार को 112 गेंद में 124 रन बनाकर इंग्लैंड की जीत की नींव रखी. उनकी टीम ने इस दौरान 20 छक्के लगाए.

बेयरस्टो ने दूसरे एकदिवसीय में जीत से श्रृंखला के 1-1 से बराबर होने के बाद कहा, "सच कहूं, तो मुझे लगता है कि ये अपने आप हो रहा है. टीम में ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है कि हमें अधिक छक्के लगाने चाहिए."

इस मैच में बेयरस्टो ने सात छक्के लगाए जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए बेन स्टोक्स ने 99 रन पर आउट होने से पहले 10 छक्के लगाए.

it is a trend now to win a match by scoring boundaries says jonny bairstrow
जॉनी बेयरस्टो

सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय (55) और पदार्पण कर रहे लियाम लिविंगस्टोन (नाबाद 27) ने भी भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा जिससे उनके खिलाफ 20 छक्के लगे. भारत के खिलाफ इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में इतने ही छक्के लगाए थे.

बेयरस्टो ने कहा, "अगर आप पूरी दुनिया में खेल के तरीके को देखेंगे तो, चाहे वो टी20 हो या 50 ओवर प्रारूप, आम तौर पर अधिक बाउंड्री लगाने वाली टीमें मैच जीतती हैं."

उन्होंने कहा, "आप अगर चौके की जगह छक्के लगा रहे है तो ये आंकड़ा और बढ़ जाता है."

अर्जेंटीना और जर्मनी दौरे से खेल को निखारने में मदद मिली : सविता

उन्होंने कहा, "आज 20 (छक्के) लगे, एक मैच के लिए ये असाधारण संख्या है. अगर हम ऐसे ही बाउंड्री लगाना जारी रखते है तो गेंदबाजों को दबाव में रख सकते है, उन्हें पता होगा कि थोड़ी सी चूक होने पर भी छक्का लग सकता है."

उन्होंने हालांकि कहा कि ये तरीका हर बार सफल नहीं होगा जैसा कि पहले एकदिवसीय में हुआ.

बेयरस्टो की एकदिवसीय में ये 11वीं शतकीय पारी थी और इस मामले में उनकी नजरें अपने देश के लिए सबसे अधिक शतक लगाने पर हैं. उन्होंने अपने सभी शतक 2017 में पारी का आगाज करने की शुरूआत के बाद लगाए हैंय

इस मामले में जो रूट (16), कप्तान इयोन मोर्गन (13) और मार्कस ट्रेस्कोथिक (12) उनसे आगे हैं.

उन्होंने कहा, "मैं चाहूंगा कि एकदिवसीय में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक शतकीय पारी खेलूं. मैंने 11 बार ऐसा किया है. मुझे लगता है कि मैंने 56-57 बार पारी का आगाज किया है तो ऐसे में इन आंकड़ो से खुश हूं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.