ETV Bharat / sports

इशांत ने हासिल की खास उपलब्धि, मोहम्मद कैफ ने बांधे तारीफों के पूल

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:36 PM IST

इशांत की इस खास उपलब्धि के बाद कैफ ने ट्वीट किया, "उसने कभी हार नहीं मानी, उसने कभी शिकायत नहीं की, उसके पास तीव्रता की कमी नहीं है. इशांत शर्मा भारत के सबसे नायाब और अनसंग चैंपियन हैं."

Ishant
Ishant

नई दिल्ली : भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने 300 विकेट का आंकड़ा पार करने के बाद इशांत शर्मा को भारत का सबसे नायाब और अनसंग चैंपियन करार दिया.

इशांत शर्मा टेस्ट मैचों में भारत की ओर से 300 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.

इशांत की इस खास उपलब्धि के बाद कैफ ने ट्वीट किया, "उसने कभी हार नहीं मानी, उसने कभी शिकायत नहीं की, उसके पास तीव्रता की कमी नहीं है. इशांत शर्मा भारत के सबसे नायाब और अनसंग चैंपियन हैं. कृप्या खड़े होकर उनके 300 विकेट की सराहना करें. देश को उनको स्वीकार करते हुए उन्हें सलाम करने की आवश्यकता है."

  • He never gives up, he never complains, he never lacks in intensity. Ishant Sharma is India's most unassuming, unsung champion. Please stand up and applaud his 300 Test wickets. Nation needs to acknowledge and salute this soldier

    — Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इशांत ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में डेनियल लॉरेंस को पगबाधा आउट कर 300 विकेट की उपलब्धि हासिल कर ली.

300 टेस्ट विकेट लेने वाले अन्य दो पेसर कपिल देव और जहीर खान हैं. कुल मिलाकर, इशांत 300 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज हैं.

कपिल देव, जहीर खान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, और रविचंद्रन अश्विन अन्य पांच गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लिए हैं.

Ishant
भारतीय क्रिकेट टीम

बता दें कि इशांत ने 2007 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था।. उन्होंने भारत के लिए 80 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 115 और आठ विकेट झटके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.