ETV Bharat / sports

ईशान किशन ने याद की सचिन के साथ पहली मुलाकात, कहा- मैं बस उन्हें बोलते देख रहा था

author img

By

Published : May 10, 2020, 8:31 AM IST

ईशान किशन ने कहा कि, 'वह मुंबई इंडियंस में हमारे अभ्यास सत्र को देखने आए थे. इसके ठीक बाद मुझे टीम में चुना गया था. मैं रोहित भाई (मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा) से बातें कर रहा था. मैंने उनको बताया कि कैसे मैं सचिन पा जी की इतने सालों से पूजा करता आ रहा हूं और अचानक से वह मेरे सामने आ गए.'

ishan kishan with sachin
ishan kishan with sachin

हैदराबाद: आईपीएल में चार बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की है.

किशन 2018 में गुजरात लायंस से मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि वह उस समय सचिन से मिले थे जब सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी किया करते थे. उन्होंने कहा कि वह उनसे मैच अभ्यास के दौरान मिले थे.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

किशन ने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, "मुझे अब भी याद है जब मैं पहली बार सचिन (तेंदुलकर) पा जी से मिला था."

किशन ने कहा, "वह मुंबई इंडियंस में हमारे अभ्यास सत्र को देखने आए थे. इसके ठीक बाद मुझे टीम में चुनाा गया था. मैं रोहित भाई (मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा) से बातें कर रहा था. मैंने उनको बताया कि कैसे मैं सचिन पा जी की इतने सालों से पूजा करता आ रहा हूं और अचानक से वह मेरे सामने आ गए."

विकेटकीपर ने कहा, "रोहित भाई ने मुझे बताया कि उनकी बात हुई है. सौभाग्य से सचिन पा जी खुद मेरी तरफ आए थे, बात करने के लिए, लेकिन मुझे नहीं लगता मैं कुछ भी सुन पाया था जो उन्होंने कहा, मैं बस उनको बोलता हुआ देख रहा था."

ईशान किशन
ईशान किशन

किशन का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों ने उन्हें भारत की सीमित ओवरों की टीम में शामिल होने के कई सारे मौके दिए हैं.

उन्होंने कहा, "बचपन से ही मुझे शॉट्स लगाना पसंद था. गेंद को छोड़ना या उसे रोकना मुझे कभी पसंद नहीं आया. जो गेंद बल्ले पर लगती है उसकी आवाज मुझे बहुत भाती है. मुझे कभी भी गेंदबाज की लंबाई या गति से डर नहीं लगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.