ETV Bharat / sports

IPL 2019 : देखिए दिल्ली कैपिटल्स का अब तक का इतिहास

author img

By

Published : Mar 17, 2019, 9:42 PM IST

23 मार्च से आईपीएल शुरु होने वाला है और सब टीम ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. कई टीमों ने इस सीजन में जीतने के टोटके के तौर पर अपना रंग और ढंग, खिलाड़ी आदि सब कुछ बदल लिए है. ऐसे ही टीम है दिल्ली जो पूरे तरीके से नए अवतार में इस सीजन में आपको दिखेगी.

Delhi Capitals

हैदराबाद: इस लीग की शुरुआत से पिछले सीजन तक ये टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से खेल रही थी. इस साल टीम का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स रख दिया गया. दिल्ली का आईपीएल में अब तक का सफर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा. अभी तक के 12 सीजनों में दिल्ली ही ऐक ऐसी टीम है जो आज तक फाइनल में नहीं पंहुच सकी है. टीम के पास धुरंधर खिलाड़ी होने के बावजूद टीम की किस्मत कूछ ज्यादा अच्छी नहीं रही है और टीम का ग्राफ निरंतर निचे ही गिरता रहा हैं. आईए नजर डालते है दिल्ली के अब तक के आईपीएल के सफर के बारे में.

IPL journey of Delhi capitals

सहवाग की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन

पहले दो सीजन में तो टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में टीम पलेऑफ तक पंहुचने में कामयाब रहीं. पर इसके बाद टीम का बूरा दौर शुरु हो गया 2010 में टीम का प्रदर्शन थोड़ा सा डगमगाया और टीम पाचवें स्थान पर रही. 2011 आईपीएल में तो टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, टीम इस सीजन सिर्फ चार मैच ही जीत सकी और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर रही . 2012 सीजन में इस टीम ने शानदार कमबैक किया और ग्रुप स्टेज में टॉप कर क्वालियाईरज में पंहुचे पर अफसोस इसके आगे टीम नहीं जा सकी.

टीम का खराब रिकॉर्ड

इसके बाद तो जैसे टीम का बूरा वक्त ही शुरु हो गया और टीम अगले 6 सीजनों में पॉइंटस टेबल में नीचे ही नजर आई. 2013 और 2014 में तो दिल्ली आखिरी स्थान पर रहीं 2015 में टीम सातवे, 2016 और 2017 में टीम छट्टे और 2018 में दिल्ली आखिरी स्थान पर रही. दिल्ली के लिए इन सीजीनों में कई धमाकेदार खिलाड़ी आए और गए टीम के कई कप्तान बी बदले पर टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा.

लेकिन इस साल टीम के पास ऋषभ पंत, कोलिन मुनरो, श्रेय़स अय्यर, ट्रेंट बोल्ट, जैसे धमाकेदार खिलाड़ी है और इस साल दिल्ली की टीम काफी बदलावो के साथ उतर रही है. टीम का नाम बदला, मालिक बदले, और खिलाड़ी भी बदले. तो इस बार दिल्ली की तकदीर बदलने की भी फैंस को पूरी उम्मीद है

Intro:Body:

हैदराबाद: 23 मार्च से आईपीएल शुरु होने वाला है और सब टीम ने इस के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. कई टीमों ने इस सीजन में जीतने के टोटके के तौर पर अपना रंग और ढंग, खिलाड़ी आदि सब कुछ बदल लिए है. ऐसे ही टीम है दिल्ली जो पूरे तरीके से नए अवतार में इस सीजन में आपको दिखेगी.

लीग की शुरुआत से पिछले सीजन तक ये टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से खेल रही थी. इस साल टीम का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स रख दिया गया. दिल्ली का आईपीएल में अब तक का सफर  कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा. अभी तक के 12 सीजनों में दिल्ली ही ऐक ऐसी टीम है जो आज तक फाइनल में नहीं पंहुच सकी है. टीम के पास धुरंधर खिलाड़ी होने के बावजूद टीम की किस्मत कूछ ज्यादा अच्छी नहीं रही है  और टीम का ग्राफ निरंतर निचे ही गिरता रहा हैं. आईए नजर डालते है दिल्ली के अब तक के आईपीएल के सफर के बारे में. 

पहले दो सीजन में तो टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और विरेंद्र सहवाग की कप्तानी में टीम पलेऑफ तक पंहुचने में कामयाब रहीं. पर इसके बाद टीम का बूरा दौर शुरु हो गया   2010 में टीम का प्रदर्शन थोड़ा सा डगमगाया और टीम पाचवे स्थान पर रही. 2011 आईपीएल में तो टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया, टीम इस सीजन सिर्फ चार मैच ही जीत सकी और पॉटंस आखिरी नंबर  पर रही . 2012 सीजन में इस टीम ने शानदार कमबैक किया और ग्रुप स्टेज में टॉप कर क्वालियाईरज  में पंहुचे पर अफसोस इसके आगे टीम नहीं जा सकी. 

इसके बाद तो जैसे टीम का बूरा वक्त ही शुरु हो गया और टीम अगले 6 सीजनों में पॉइंटस टेबल में नीचे ही नजर आई. 2013 और 2014 में तो दिल्ली आखिरी स्थान पर रहीं 2015 में टीम सातवे, 2016 और 2017 में टीम छट्टे और 2018 में  दिल्ली  आखिरी स्थान पर रही. दिल्ली के लिए इन सीजीनों में कई धमाकेदार खिलाड़ी आए और गए टीम के कई कप्तान बी बदले पर टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा. 

लेकिन इस साल टीम के पास ऋषभ पंत, कोलिन मुनरो, श्रेय़स अय्यर, ट्रेंट बोल्ट, जैसे धमाकेदार खिलाड़ी है और इस साल दिल्ली की टीम काफी बदलावो के साथ उतर रही है. टीम का नाम बदला, मालिक बदले, और खिलाड़ी भी बदले... तो इस बार दिल्ली की तकदीर बदलने की भी फैंस को पूरी उम्मीद है 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.