ETV Bharat / sports

बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को दी ये सलाह

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:29 AM IST

भारत के पूर्व भारतीय सलामी गौतम गंभीर ने ये सलाह दी है कि अजिंक्य रहाणे को दूसरे टेस्ट के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेइंग-XI में मौका देना चाहिए.

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

हैदराबाद : भारत के पूर्व भारतीय सलामी गौतम गंभीर का मानना है कि कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए और भारतीय टीम में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए.

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करेगें. विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौटेंगे. मेलबर्न में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

Virat Kohli
विराट कोहली

गंभीर ने कहा, 'विराट की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. उनके पास अजिंक्य रहाणे हैं जो कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे. वह एक शानदार बल्लेबाज हैं, जो विराट की जगह आसानी से भर सकते हैं.'

इसके अलावा गंभीर ने ये भी सलाह दी है कि रहाणे को इस टेस्ट के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेइंग-XI में मौका देना चाहिए.

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा, ' दूसरे टेस्ट में रहाणे को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. रविंद्र जडेजा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जो नंबर-7 पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. नंबर-8 पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उतरना चाहिए. तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग-XI में शामिल होने चाहिए.'

गंभीर ने रहाणे को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें एक कप्तान के तौर पर ऊपर ही खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'एक कप्तान होने के चलते रहाणे को ऊपरी क्रम में ही खेलना चाहिए जिससे मैच पर पकड़ बना सकें. अगर वह नंबर-4 पर शुभमन गिल या लोकेश राहुल को खिलाते हैं तो यह निगेटिव हो सकता है.'

हैदराबाद : भारत के पूर्व भारतीय सलामी गौतम गंभीर का मानना है कि कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए और भारतीय टीम में बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए.

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व करेगें. विराट पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौटेंगे. मेलबर्न में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

Virat Kohli
विराट कोहली

गंभीर ने कहा, 'विराट की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. उनके पास अजिंक्य रहाणे हैं जो कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे. वह एक शानदार बल्लेबाज हैं, जो विराट की जगह आसानी से भर सकते हैं.'

इसके अलावा गंभीर ने ये भी सलाह दी है कि रहाणे को इस टेस्ट के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेइंग-XI में मौका देना चाहिए.

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा, ' दूसरे टेस्ट में रहाणे को पांच गेंदबाजों के साथ उतरना चाहिए. रविंद्र जडेजा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जो नंबर-7 पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. नंबर-8 पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को उतरना चाहिए. तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग-XI में शामिल होने चाहिए.'

गंभीर ने रहाणे को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें एक कप्तान के तौर पर ऊपर ही खेलना चाहिए. उन्होंने कहा, 'एक कप्तान होने के चलते रहाणे को ऊपरी क्रम में ही खेलना चाहिए जिससे मैच पर पकड़ बना सकें. अगर वह नंबर-4 पर शुभमन गिल या लोकेश राहुल को खिलाते हैं तो यह निगेटिव हो सकता है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.