ETV Bharat / sports

भारत को पता लगाना चाहिए कि इतने खिलाड़ी क्यों चोटिल हुए : गिलक्रिस्ट

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 8:10 PM IST

भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने पर बात करते हुए दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के कारण चोटें नहीं लगी बल्कि मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ा.

गिलक्रिस्ट
गिलक्रिस्ट

ब्रिसबेन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीयों के जज्बे पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है लेकिन उसे इतने अधिक खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारणों का पता लगाना चाहिए जिससे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान उसे परेशानी में डाला.

भारत के कई खिलाड़ी इस दौरे में चोटिल हुए और आलम यह था कि शुक्रवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के लिये फिट एकादश उतारना मुश्किल हो गया था.

गिलक्रिस्ट ने कहा, "उन्हें इस दौरे में जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा वह उल्लेखनीय है. उन्हें यह पता करना चाहिए कि इतने अधिक खिलाड़ी चोटिल क्यों हुए."

दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट

उन्होंने कहा, "उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के कारण चोटें नहीं लगी बल्कि मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ा. उन्हें यह पता करना होगा कि ऐसा क्यों हुआ और ये उनके नियंत्रण में थी या नहीं."

SL vs ENG: दोहरे शतक के करीब बढ़ते रूट, इंग्लैंड मजबूत

भारतीय टीम को शुक्रवार को एक और झटका लगा जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा.

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी हुए चोटिल
तेज गेंदबाज नवदीप सैनी हुए चोटिल

कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने अभी तक श्रृंखला 1-1 से बराबर रखी है.

गिलक्रिस्ट ने कहा, "लेकिन आप उनके जज्बे और कभी हार नहीं मानने की अदम्य इच्छाशक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.