ETV Bharat / sports

IND vs ENG : भारतीय टीम है जीत का 100 % दावेदार, पीटरसन ने बताया कारण

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 4:56 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को लगता है कि मेहमान टीम ने पहले दो मुकाबलों के लिए अपनी बेस्ट टीम नहीं उतारी है जिस वजह से शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी है.

Kevin Pietersen
Kevin Pietersen

मुंबई : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने बताया कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है.

ये भी पढ़े- COVID-19 के चलते ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा हुआ रद्द

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाने वाले हैं. टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाएंगे. इसके बाद तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद जाएंगी.

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. पीटरसन को लगता है कि मेहमान टीम ने पहले दो मुकाबलों के लिए अपनी बेस्ट टीम नहीं उतारी है जिस वजह से शुक्रवार से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में भारत का पलड़ा भारी है.

जॉनी बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड के लिए नौ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 40 साल के पीटरसन ने कहा, "भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा. कोहली वापस आ गए हैं. इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टॉ को यहां होना चाहिए था लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है. भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है. 100 प्रतिशत दावेदार हैं, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ श्रृंखला शुरू नहीं कर रहे हैं."

Kevin Pietersen, IND vs ENG, Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस श्रृंखला को जीतेगी. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भारत श्रृंखला जीतेगा. मुझे लगता है कि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर तथा बर्न्स जैसे खिलाडियों की टीम में वापसी मददगार होगी. इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और श्रृंखला जीतेगा."

ये भी पढ़े- ICC ने पंत और इन दो खिलाड़ियों को महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए किया नामित

उन्होंने ने उम्मीद जतायी कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय युवा खिलाड़ी इस श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.