ETV Bharat / sports

IND vs ENG: स्टोक्स-आर्चर समेत 15 इंग्लिश खिलाड़ी पहुंचे चेन्नई

author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:37 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच चेन्नई में आयोजित किए जाएंगे जबकि शेष दो टेस्ट और पांच टी-20 मैच अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे.

IND vs ENG
IND vs ENG

चेन्नई : भारत के खिलाफ पांच फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, बल्लेबाज रॉरी बर्न्स और जोनाथन ट्रॉट समेत 15 सदस्यीय इंग्लिश टीम रविवार को चेन्नई पहुंच गई. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के पहले दो मैचों के लिए इंग्लैंड के कुछ रिजर्व खिलाड़ियों को भी इस दल में शामिल किया गया है. ये सभी खिलाड़ी इस समय श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच चेन्नई में आयोजित किए जाएंगे जबकि शेष दो टेस्ट और पांच टी-20 मैच अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे. इसके बाद तीन वनडे पुणे में होंगे. इंग्लैंड की टीम के शेष खिलाड़ी अलग-अलग समूहों में 27 जनवरी को श्रीलंका से सीधे चेन्नई पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- 'सुंदर के पास नहीं थी टेस्ट किट, मैच शुरू होने के बाद उसके लिए शॉपिंग करने जाना पड़ा'

कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर चेन्नई पहुंचे इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों और टीम के अन्य सदस्यों की कोरोना जांच की जाएगी और उन्हें कुछ दिनों तक शहर के एक होटल में ठहराया जाएगा. भारत और इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों के अलावा दोनों टीमों तथा मैच से जुड़े अन्य अधिकारियों को लीला पैलेस होटल में कोरोना के मद्देनजर जैव सुरक्षित वातावरण में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.