ETV Bharat / sports

टॉम मूडी ने इस बल्लेबाज से की विराट कोहली की तुलना, कहा- वह विशेष बल्लेबाज हैं

author img

By

Published : May 6, 2020, 4:43 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी ने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा, बाबर बीते एक साल के दौरान एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं जो काफी विशेष हैं. अगर आपको लगता है कि विराट को बल्लेबाजी देखना खूबसूरत है तो एक बार बाबर को देखिए. वह विशेष बल्लेबाज हैं."

tom moody
tom moody

लाहौर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी टॉम मूडी का मानना है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने अपने अंदर काफी सुधार किया है और वह निश्चित तौर पर निकट भविष्य में दुनिया के शीर्ष-5 बल्लेबाजों में खड़े होंगे.

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप और क्रिकेट विशेषज्ञ फ्रैडी वाइल्ड के साथ पॉडकास्ट पर बात करते हुए मूडी ने कहा, "बाबर बीते एक साल के दौरान एक ऐसे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं जो काफी विशेष हैं. हम सभी बात करते हैं कि विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखना कितना खूबसूरत है. अगर आपको लगता है कि विराट को बल्लेबाजी देखना खूबसूरत है तो एक बार बाबर को देखिए. वह विशेष बल्लेबाज हैं."

Tom Moody, Babar Azam, Virat Kohli
बाबर आजम और विराट कोहली

उन्होंने कहा, "अगले पांच-दस साल में वह निश्चित तौर पर दशक के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में खड़े रहेंगे. इसमें कोई शक नहीं है."

मूडी ने हालांकि इस बात को माना कि इस समय बाबर के आंकड़ों को देखते हुए उन्हें शीर्ष-5 बल्लेबाजों में रखना मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह पांच-दस साल में टॉप-5 बल्लेबाजों में होंगे. अभी तक उन्होंने सिर्फ 26 टेस्ट मैच खेले हैं और आधे मैचों में तो वह टीम के मुख्य बल्लेबाज समझे नहीं जाते थे."

Tom Moody, Babar Azam, Virat Kohli
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम

मूडी ने कहा, "मुझे लगता है कि, इस समय उनके आंकड़ों को देखते हुए इस समय शीर्ष बल्लेबाजों में उन्हें शामिल करना सही नहीं होगा. घर से बाहर उनका औसत सिर्फ 37 है और घर में 67. लेकिन हमें इस बात को भी समझना होगा कि वह घर से बाहर काफी कम खेलते हैं और इनमें से कई मैच तो उनके शुरुआती करियर में हुए थे."

बता दें कि बाबर आजम फिलहाल आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के ही मार्नस लाबुशाने और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन रैंकिंग में उनसे ऊपर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.