ETV Bharat / sports

बाबर और विराट की तुलना करें तो आजम को गेंद डालना ज्यादा कठिन है : आमिर

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:03 PM IST

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी कोहली और बाबर की तुलना कर कहा है कि बाबर को गेंद डालना विराट की तुलना में ज्यादा कठिन है.

बाबर आजम
बाबर आजम

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कप्तान बने बाबर आजम दुनिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं. हाल ही में उन्होंने पीएसएल में अपनी टीम कराची किंग्स को विजेता बनाया था. अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण उनकी हर कोई तारीफ करता है. उनकी तुलना भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से भी की जाती है.

मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर

यह भी पढ़ें- UAE से ऑस्ट्रेलिया न जा कर क्यों भारत लौटे थे हिटमैन... असल वजह आई सामने

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी कोहली और बाबर की तुलना कर कहा है कि बाबर को गेंद डालना विराट की तुलना में ज्यादा कठिन है. इसका कारण उन्होंने बल्लेबाज के स्टांस को बताया. कोहली की तरह ही बाबर का भी सीमित ओवर क्रिकेट में एवरेज 50 से ज्यादा का है. लेकिन अब तक बाबर खुद को टेस्ट क्रिकेट में उस स्तर का नहीं बना सके हैं.

आमिर ने कहा, "अगर आप बाबर और कोहली की तुलना करें तो मुझे बाबर के स्टांस के कारण उनको गेंद डालना ज्यादा कठिन लगता है क्योंकि अगर मैं गेंद उनसे दूर डालूं तो वे कवर ड्राइव मारते हैं और गेंद अगर अंदर डालता हूं तो वो फ्लिक करता है."

विराट कोहली
विराट कोहली

यह भी पढ़ें- ICC के नए चेयरमैन ग्रेग बार्कले का बड़ा बयान- 'बिग थ्री जैसा कुछ नहीं है'

बीते दिनों भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बाबर की तारीफ की थी. उन्होंने बाबर को 'मिलियन डॉलर प्लेयर' कहा था. अश्विन ने कहा था, "बाबर आजम मिलियन डॉलर प्लेयर खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने शतक जड़ा है. उनको बल्लेबाजी करते देखना पसंद है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.