ETV Bharat / sports

ICC Test Ranking: पाकिस्तान ने लगाई छलांग, टॉप-5 में बनाई जगह

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 5:03 PM IST

पाकिस्तान को आठ रेटिंग अंकों का फायदा होने से वह रैकिंग में पाचवें स्थान पर पहुंच गई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका को नुकसान उठाना पड़ा है. वह रैंकिंग में छठे स्थान पर है.

ICC Test Ranking
ICC Test Ranking

रावलपिंडी : पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां समाप्त हुए दूसरे टेस्ट के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार है.

वहीं, दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 95 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करने के बाद पाकिस्तान की टीम में रैंकिंग में काफी फायदा मिला है.

पाकिस्तान को आठ रेटिंग अंकों का फायदा होने से वह रैकिंग में पाचवें स्थान पर पहुंच गई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका को नुकसान उठाना पड़ा है. वह रैंकिंग में छठे स्थान पर है. पाकिस्तान के 90 जबकि दक्षिण अफ्रीका के 89 अंक हैं.

जनवरी 2017 के बाद यह पहली बार है जब पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष 5 टेस्ट टीमों में स्थान बना पाई है.

तेज गेंदबाज-हसन अली (60/5) और शाहीन अफरीदी (51/4) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को दक्षिण अफ्रीका को हराया.

ICC Test Ranking
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका

हसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच तथा मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 118.44 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड पहले स्थान पर बरकरार है. वहीं, भारत 117.65 रेटिंग जबकि ऑस्ट्रेलिया 113 रेटिंग अंक के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

ताजा रैंकिंग में श्रीलंका सातवें, वेस्टइंडीज आठवें और बांग्लादेश नौवें स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.