ETV Bharat / sports

हीली ने कहा ऑस्ट्रेलिया में दिखी प्रतिबद्धता की कमी, पेन की कप्तानी पर उठाए सवाल

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 6:49 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली ने चोटिल खिलाड़ियों से परेशान रही भारतीय टीम से हार के बाद अपनी टीम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उसमें प्रतिबद्धता की कमी थी. उन्होंने इसके साथ ही कप्तान टिम पेन के नेतृत्व और विकेटकीपिंग कौशल पर भी सवाल उठाए.

Ian Healy
Ian Healy

ब्रिसबेन: भारत ने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की और चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी. हीली ने सेन 1170 ड्राइव पर कहा, ''वे (ऑस्ट्रेलियाई टीम) वास्तविक प्रतिबद्धता के बिना खेले. वे अक्सर मुकाबले में सही रवैया नहीं अपनाते थे. उनमें अपने 60 के स्कोर को 130 के स्कोर में परिवर्तित करने की भूख नहीं दिखी.''

Team India
भारतीय टीम के खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 119 टेस्ट मैचों में विकेटकीपर रहे हीली ने कहा, ''ये वास्तव में कप्तान, उप कप्तान, कोच और कोचिंग स्टाफ का अजीबोगरीब प्रदर्शन था. हमारा क्षेत्ररक्षण निराशाजनक था. मैं इस टीम के क्षेत्ररक्षण और रवैये पर काम करूंगा। बाकी चीजें खुद ब खुद लौट आएंगी.'' उन्होंने कहा, ''मैंने सिडनी और ब्रिसबेन में पेन का खेल देखा. उसने कड़ा अभ्यास नहीं किया था. नाथन लियोन के सामने उसकी विकेटकीपिंग तकनीक काम नहीं करती थी.

मुझे लगता है कि वो कप्तान के रूप् में बहुत अधिक प्रयास नहीं कर रहा था.'' हीली ने कहा, ''इसके अलावा उप कप्तान क्या कर रहा था. पैट कमिन्स मैदान पर आप सुझाव क्यों नहीं दे रहे थे. कुछ खास नया नहीं किया गया जिस पर चर्चा की जा सके कि ये टीम वास्तव में क्यों चूक गई.''

ऑस्ट्रेलिया से वापस आए मोहम्मद सिराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताई कई दिलचस्प बातें, देखिए VIDEO

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरी नहीं थी लेकिन खिलाड़ियों का रवैया थोड़ा नरम था. हीली ने कहा, ''कोचिंग स्टाफ और सीनियर खिलाड़ियों को ये पता करने की जरूरत है कि हम वैसा क्यों नहीं खेल पाए जैसा हमें खेलना चाहिए था. इसके बाद इसमें सुधार करना चाहिए. टीम इतनी बुरी नहीं थी लेकिन उन्होंने इतना बुरा खेल दिखाया कि वे भारत की दूसरी श्रेणी की टीम से हार गए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.