ETV Bharat / sports

ऋतुराज गायकवाड़ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक : महेंद्र सिंह धोनी

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 8:49 AM IST

धोनी ने गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा, "हमने उन्हें नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा था, लेकिन इसके बाद वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और 20 दिन के लिए बाहर हो गए. ये दुर्भाग्यपूर्ण रहा, लेकिन वो इस सीजन को याद रखेंगे."

he is talented: MS dhoni on Rituraj gaikwad
he is talented: MS dhoni on Rituraj gaikwad

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की जमकर तारीफ की है. गायकवाड ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में IPL-13 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाकर कोकलता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार जीत दिलाई.

धोनी ने गायकवाड़ की तारीफ करते हुए कहा, "हमने उन्हें नेट्स पर बल्लेबाजी करते देखा था, लेकिन इसके बाद वो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और 20 दिन के लिए बाहर हो गए. ये दुर्भाग्यपूर्ण रहा, लेकिन वो इस सीजन को याद रखेंगे."

he is talented: MS dhoni on Rituraj gaikwad
शॉट लगाते ऋतुराज गायकवाड

ये भी पढ़े: IPL 2020: लगातार दूसरी बार 'मैन ऑफ द मैच' बन गायकवाड़ ने, कहा - मुझे खुद पर भरोसा था

उन्होंने कहा, "वो सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक हैं. वो हालांकि काफी कम बोलते हैं, जिसके कारण कभी-कभी टीम प्रबंधन को खिलाड़ी को परखने में परेशानी होती है. जब उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की तो आप देख सकते हैं कि वो स्टेप आउट करके गेंद को उसी तरह हिट कर रहे थे जैसे चाहते थे और जो उन्होंने पहले से सोच रखा था."

कोलकाता ने गुरुवार को चेन्नई के सामने 173 रनों की चुनौती रखी थी. ऋतुराज ने 53 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रन बना कर टीम को जीत दिलाई. अपनी इस पारी के लिए ऋतुराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

चेन्नई की टीम IPL के इतिहास में पहली बार प्लेआफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है.

धोनी ने आगे कहा, "हमने टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन हमें लगा कि प्रासंगिक होना महत्वपूर्ण है. यही हम लोग बताते रहे. हमने कहा कि आप कैसे तैयार करना चाहते हैं, लेकिन मैच के दौरान 3 से 3.5 घंटे, अपना सर्वश्रेष्ठ दें. हम (प्लेऑफ के लिए) क्वालीफाई करने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन यहां से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है."

Last Updated : Oct 31, 2020, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.