ETV Bharat / sports

अश्विन पर छींटाकशी करने वाले पेन के बचाव पर लैंगर ने किया 'काउंटर अटैक'

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 12:28 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कप्तान टिम पेन का बचाव करते हुए कहा, "आपको पता भी नहीं है कि टिम पेन पर मुझे कितना भरोसा है. वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन वह तीन साल से ऑस्ट्रेलिया का शानदार कप्तान रहा है."

Tim Paine and Ashwin
Tim Paine and Ashwin

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने आलोचकों के निशाने पर आए कप्तान टिम पेन का बचाव करते हुए उन्हें शानदार कप्तान बताया और कहा कि वह कुछ समय और कप्तान बने रहेंगे.

वीडियो

ये भी पढ़े- ... तो क्या ब्रिस्बेन में बुमराह की जगह लेंगे शार्दुल ठाकुर? BCCI ने शेयर की तस्वीर

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खराब विकेटकीपिंग और खेल भावना के विपरीत आचरण को लेकर पेन की काफी निंदा हो रही है. पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन दर्द के बावजूद खेल रहे रविचंद्रन अश्विन पर छींटाकशी की थी और चिल्लाए भी थे. उन्होंने मैच में तीन कैच भी छोड़े.

लैंगर ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "आपको पता भी नहीं है कि टिम पेन पर मुझे कितना भरोसा है. वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन वह तीन साल से ऑस्ट्रेलिया का शानदार कप्तान रहा है."

Tim Paine
टिम पेन

उन्होंने कहा, "उसने काफी ऊंचे मानदंड कायम किए हैं और उससे नीचे जाने पर आलोचना होती है जो उसकी हो रही है. टिम पेन शानदार कप्तान है और कुछ समय और रहेगा. उसे मेरा सौ प्रतिशत समर्थन है."

पेन ने सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन मैदान पर अपने बर्ताव के लिए माफी भी मांग ली थी और कहा था कि अश्विन पर छींटाकशी करते समय वह मूर्ख लग रहे थे और उनकी कप्तानी अच्छी नहीं थी.

लैंगर ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए पेन की तारीफ की. उन्होंने कहा, "इस तरह से सबके सामने माफी मांगने के लिए काफी हिम्मत चाहिए होती है जो उसने दिखाई. मुझे यकीन है कि वह लय में वापसी करेगा. वह क्रिकेट को लेकर काफी जुनूनी है और काफी मेहनती भी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.