ETV Bharat / sports

मैं हर उस इंसान के साथ हूं जिसका उत्पीड़न हुआ है : अमला

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:27 PM IST

हाशिम अमला ने कहा है कि, 'मैं अपने लिए बोलता हूं और जो लोग इस बात को मानते हैं कि नस्लीय होना अपने लिए और समाज में हो रहे बदलाव के लिए दुखदायी है.'

Hashim Amla
Hashim Amla

डरबन: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने युवा तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी द्वारा ब्लैक लाइव्स मैटर नाम के आंदोलन के पक्ष में बोलने पर उनका समर्थन किया है और कहा है कि वह हर उस इंसान के साथ खड़े हैं, जिनका उत्पीड़न हुआ है.

एनगिडी ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को ब्लैक लाइव्स मैटर नाम के आंदोलन के साथ खड़े होना चाहिए.

अमला ने इस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "ब्लैक लाइव्स मैटर का हर किसी के लिए औचित्य है. क्यों"

अमला ने लिखा, "इस्लामिक परंपरा में यह माना जाता है पहला इंसान एडम अश्वेत था इसलिए पूरी इंसानियत को इस गर्व करने वाली विरासत से संबंध है और इसलिए अश्वेत होने में किसी तरह की हिचक नहीं होनी चाहिए."

उन्होंने लिखा, "यह उन लोगों के लिए चीजें स्पष्ट कर देती है जो सोचते हैं कि श्वेत, अश्वेतों पर हावी हैं या अश्वेत, श्वेतों पर हावी हैं, या एक राष्ट्रीयता दूसरी से बढ़कर है, यह सिर्फ भ्रम है. हां, यह सही है.. भ्रम के सिवाय कुछ नहीं."

उन्होंने कहा, "हालांकि हम में से अधिकतर लोगों ने जिसमें मैं भी शामिल हूं, इस भ्रम का सामना किया है और हमारे पास बताने के लिए कई अजीब कहानियां हैं, इसलिए युवा लुंगी एनगिडी का इसका प्रतिनिधित्व करना काबिलेतारीफ है. धन्यवाद दोस्त और उन सभी को भी जो अपने तरीके से इस काम में शामिल हुए."

उन्होंने कहा, "मैं अपने लिए बोलता हूं और जो लोग इस बात को मानते हैं कि नस्लीय होना अपने लिए और समाज में हो रहे बदलाव के लिए दुखदायी है."

उन्होंने कहा, "इस देश में कई उत्पीड़ित लोग हैं और पूरे विश्व में सभी रंगों, सभी तरह की जिंदगी जीने वाले लोग हैं, जिसमें क्रिकेट भी शामिल है। हालांकि काली चमड़ी वाले लोगों को बहुत कुछ झेलना पड़ता है."

उन्होंने कहा, "सभी के लिए न्याय ही असल मायने में न्याय है, जो लोगों की जिंदगी में शांति ला सकता है बाकी सब दुर्भाग्यवश भ्रम है."

उन्होंने लिखा, "तो क्यों अश्वेत लोगों की जिंदगी हमारे लिए मायने रखती है. क्योंकि हम सभी काले हैं (मेरे लिए).

हाशिम अमला
हाशिम अमला

उन्होंने इस पोस्ट में अपनी और एनगिडी की फोटो भी लगाई है और लिखा, "मैं हर उस इंसान के साथ खड़ा हूं जो उत्पीड़ित है.मैं लुंगी नगिदी के साथ भी खड़ा हूं. यह फोटो उनके 2018 में किए गए पदार्पण की है."

अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो जाने के बाद से पूरे विश्व में ब्लैक लाइव्स मैटर नाम के आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.