ETV Bharat / sports

हार्दिक गेंदबाजी का इच्छुक, लेकिन हमें उसके शरीर को देखना होगा: जहीर खान

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 10:39 PM IST

Hardik Pandya
Hardik Pandya

जहीर खान ने हार्दिक की गेंदबाजी को लेकर कहा, 'हम सभी उनके (हार्दिक) गेंदबाजी करने की उम्मीद कर रहे हैं और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब गेंदबाजी कर रहे हों तो किसी भी टीम का संतुलन बदल सकता है और वह इस बात को समझते हैं.'

दुबई: मुंबई इंडियंस के क्रिकेट परिचालन निदेशक जहीर खान ने रविवार को कहा कि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने के इच्छुक हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट को उनके शरीर को भी देखना होगा क्योंकि यह हरफनमौला पीठ में चोट के कारण लंबे विश्राम के बाद खेल रहा है.

पिछले साल नवंबर में 26 साल के हार्दिक ने लंदन में सर्जरी कराई थी और मार्च में क्रिकेट में वापसी की थी लेकिन उन्होंने इंडियन प्रीमियर (आईपीएल) लीग के पहले दो मैचों में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की थी.

Hardik Pandya, IPL 2020, MI, Zaheer Khan
जहीर खान

जहीर से जब हार्दिक की गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम सभी उनके (हार्दिक) गेंदबाजी करने की उम्मीद कर रहे हैं और वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब गेंदबाजी कर रहे हों तो किसी भी टीम का संतुलन बदल सकता है और वह इस बात को समझते हैं.'

उन्होंने कहा, 'लेकिन हमें उसके शरीर को देखना होगा और हम फीजियो से इसके बारे में परामर्श कर रहे हैं.'

Hardik Pandya, IPL 2020, MI, Zaheer Khan
हार्दिक पंड्या

उन्होंने कहा, 'हम उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना चाहते हैं, वह भी गेंदबाजी करने का इच्छुक हैं और वह सचमुच गेंदबाजी करना चाहते हैं, हमें इंतजार करना होगा और संयम बरतना होगा और उनके शरीर को भी देखना होगा. आखिरकार गेंदबाज को चोटें काफी प्रभावित करती हैं.'

हार्दिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ पिछले दो मैचों में 18 और 14 रन की पारियां खेली हैं.

उन्होंने कहा, 'हम खुश हैं कि वह बल्लेबाज के तौर पर मौजूद हैं और पूर्ण फिटनेस के साथ योगदान दे रहे हैं. यह अच्छा है और उम्मीद करते हैं कि आप उन्हें जल्द ही गेंदबाजी करते हुए देखेंगे. '

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.