ETV Bharat / sports

रोहित ने ईशान और पोलार्ड की पारी को बताया शानदार, कहा- पोलार्ड क्रीज पर हो तो कुछ भी हो सकता है

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 3:04 AM IST

मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चैलजर्स बेंगलोर के खिलाफ मैच टाई करवाने वाले ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड की जमकर प्रशंसा की है.

Rohit sharma
Rohit sharma

हैदराबाद : मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड की प्रशंसा की जिन्होंने टीम को मैच में वापसी दिलाई. किशन ने 99 और पोलार्ड ने नाबाद 60 रन बनाए. रोहित ने कहा, ''ये शानदार मैच था. हमारी बल्लेबाजी में जिस तरह से शुरुआत हुई थी उससे हम जीत से बहुत दूर थे लेकिन ईशान ने शानदार पारी खेलकर हमें वापसी दिलाई. पोली (पोलार्ड) हमेशा की तरह लाजवाब थे. जब पोलार्ड क्रीज पर हो तो कुछ भी हो सकता है और ईशान ने अच्छे शॉट खेले. हमने उन्हें दबाव में रखा.''

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस का ट्वीट

इशान किशन को सुपर ओवर में नहीं उतारने के बारे में रोहित ने कहा, ''वो काफी थक गया था और सुपर ओवर को लेकर सहज नहीं था. वो तरोताजा महसूस नहीं कर रहा था. हार्दिक ऐसा खिलाड़ी है जिस पर विश्वास किया जा सकता है कि वो लंबे शॉट खेल सकता है. ऐसा नहीं हुआ लेकिन हमें फिर भी विश्वास था. जब सात रन का बचाव करना हो तो भाग्य भी आपके साथ होना चाहिए.''

सुपर ओवर में विजयी चौका जड़ने वाले कोहली ने कहा, ''जसप्रीत (बुमराह) के साथ मुकाबला अच्छा रहा. लोग इस तरह का मैच देखना पसंद करते हैं लेकिन हमें इस तरह के मैचों से सबक लेकर भविष्य में मैचों का बेहतर अंत करना होगा.''

Ishan and Pollard
ईशान किशन और कीरोन पोलार्ड

हमें छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है : कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल के 13वें संस्करण में सोमवार को मुंबई इंडियंस को बेहद रोमांचक मैच में सुपर ओवर में हरा दिया. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।.मुंबई भी पूरे ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर इतने रन ही बना सकी.

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस का ट्वीट

मैच सुपर ओवर में गया जहां मुंबई ने सात रन बनाए. बेंगलोर ने आठ रन बना ये मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई पहली बार आईपीएल में सुपर ओवर में हारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.