ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया में नस्लभेद नहीं होता... ग्लेन मैक्ग्रा ने दिया बयान!

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 12:14 PM IST

Glenn McGrath
Glenn McGrath

मैक्ग्रा का कहना है कि ये हरकत न सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की छवि के लिए अच्छी है बल्कि ये ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों के लिए भी अच्छी नहीं है. साथ ही उन्होंने साफ किया ऑस्ट्रेलिया में नस्लभेद नहीं होता.

सिडनी : पूर्व ऑस्ट्रेलियन पेसर ग्लेन मैक्ग्रा ने मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के साथ हुए नस्लभेदी व्यव्हार को लेकर अफसोस जताया है. ये मामला एसीजी पर खेले गए तीसरे टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन का है.

मैक्ग्रा का कहना है कि ये हरकत न सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की छवि के लिए अच्छी है बल्कि ये ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों के लिए भी अच्छी नहीं है. साथ ही उन्होंने साफ किया ऑस्ट्रेलिया में नस्लभेद नहीं होता.

उन्होंने कहा, "अगर नस्लीय टिप्पणियां हुई हैं तो इस पर मुकदमा चलाना चाहिए क्योंकि यहां नस्लभेद की कोई जगह नहीं है. उनको उल लोगों को ढूंढ़ना चाहिए और पूछना चाहिए कि क्या हुआ था और उसके आस पास के लोगों से भी पूछताछ करनी चाहिए."

मैक्ग्रा ने ये बात तब कही जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माफी मांग ली थी और छानबीन शुरू कर दी थी.

यह भी पढ़ें- अजहरुद्दीन ने जताई नस्लीय टिप्पणी पर नराजगी, बोले- वहां ऐसा अक्सर होता है

ग्लेन ने कहा, "ये न सिर्फ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए खराब है बल्कि सभी ऑस्ट्रेलियन्स को पता होना चाहिए कि हमारा कल्चर क्या है. ये वो तो नहीं है जैसा दूसरे मुल्क के लोग हमारे बारे में सोच रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.