ETV Bharat / sports

यह देखकर खुशी कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने रहाणे की कप्तानी की प्रशंसा की : गावस्कर

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 9:12 AM IST

दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि यह देखकर खुशी हुई कि वे लोग ऑस्ट्रेलियाई कमेंट्री बॉक्स में अजिंक्य रहाणे की नेतृत्वक्षमता की तारीफ कर रहे हैं.

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

मेलबर्न: अपने जमाने के नामी सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने मंगलवार को कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हुई कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों ने कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की नेतृत्वक्षमता की प्रशंसा की जिनकी अगुवाई में भारत ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करके श्रृंखला बराबर की.

गावस्कर ने कहा, "जिस तरह से वह (रहाणे) टीम का नेतृत्व कर रहे थे उसके लिए उनकी जो प्रशंसा हो रही थी उसको समझने के लिए आपको ऑस्ट्रेलियाई कमेंट्री बॉक्स के आसपास होना चाहिए और इनमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी शामिल थे जो कमेंट्री बॉक्स में थे."

दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर
दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर

उन्होंने कहा, "इसलिए यह देखकर खुशी हुई कि वे लोग उनकी नेतृत्वक्षमता के लिए तारीफ कर रहे हैं. इनमें रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, माइक हस्सी, शेन वार्न जैसे दिग्गज शामिल थे जो रहाणे की कप्तानी की प्रशंसा कर रहे थे."

गावस्कर ने हालांकि स्पष्ट किया कि विराट कोहली टेस्ट कप्तान हैं और उनके पितृत्व अवकाश से लौटने के बाद उन्हें ही यह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए.

वेस्टइंडीज के 12 खिलाड़ियों ने बांग्लादेश दौरे पर जाने से मना किया

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा, "रहाणे कार्यवाहक कप्तान हैं. एक कार्यवाहक कप्तान या एक कार्यवाहक बल्लेबाज या नयी गेंद का गेंदबाज या ऑफ स्पिनर आप तब अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं और जब मुख्य खिलाड़ी की वापसी होती है तो आपको उसके लिए जगह खाली करनी होती है."

गावस्कर से पूछा गया कि क्या अब ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव होगा, उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर. वे इस तरह की स्थिति के आदी नहीं हैं. जब भी वे पहला टेस्ट जीत लेते हैं तब श्रृंखला जीत जाते हैं. कुछ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 4-0 की बात कर रहे थे. अब आप जान गए हैं कि यह कैसी टीम है. यह ऐसी टीम नहीं है जो आपको खुद पर हावी होने का मौका देती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.