ETV Bharat / sports

अपनी टीम के इस खिलाड़ी की विराट कोहली से की फाफ ने तुलना

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 11:49 AM IST

फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अपने शॉट्स की वजह से विराट कोहली की तरह दिखते हैं.

अबु धाबी : आईपीएल 2020 से चेन्नई सुपर किंग्स सफर जीत के बावजूद समाप्त हो गया हो लेकिन टीम के लिए एक खोज ओपनर रुतुराज गायकवाड़ के तौर पर हो गई है. इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी तीन मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार तीन अर्धशतक जड़कर तीन बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने खुद को साबित किया है. इस बीच साउथ अफ्रीकाई टीम के पूर्व कप्तान और साथी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने उनकी तारीफ की है और उनको विराट कोहली के जैसा बल्लेबाज बताया है.

रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़

यह भी पढ़ें- IPL 2020 : दिल्ली और बैंगलोर में आज होगी कांटे की टक्कर, जो जीता वो जाएगा सीधे प्लेऑफ में

किंग्स इलेवन पंजाब पर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ अपने शॉट्स की वजह से विराट कोहली की तरह दिखते हैं. उन्होंने कहा है, "ये निराशाजनक सीजन रहा, लेकिन हमने कम से कम तीन जीत के साथ समापन किया. वो विराट कोहली की तरह लगते हैं, शायद? मेरे हिसाब से उसके साथ बड़ी बात बात ये है कि वह दबाव में खड़ा रहता है. यही कारण है कि आप युवा खिलाड़ियों को देखना पसंद करते हैं कि वे अगले स्तर तक पहुंचते हैं या नहीं."

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में फाफ डु प्लेसिस ने कहा, "मैंने आपको दूसरे दिन यह बताया है - रेड वाइन मेरे द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है. मैं अभी भी इसे प्यार कर रहा हूं. मुझे मुझमें बहुत क्रिकेट बचा है, कम से कम पांच साल और."

रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़

यह भी पढ़ें- EPL: बेल के कमाल से जीता टोटेनहैम, आर्सनल से हारा मैनचेस्टर यूनाईटेड

बता दें कि फाफ डु प्लेसिस आइपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस सीजन में 13 मैचों में 40 से ज्यादा के औसत से 449 रन बनाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.