ETV Bharat / sports

Syed Mushtaq Ali Trophy : पूर्व RCB खिलाड़ी अरुण कार्तिक की शानदार पारी ने तमिल नाडु को फाइनल में पहुंचाया

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:09 PM IST

तमिल नाडु ने सात विकेट से ये मैच जीता और फाइनल में जगह बना ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल 31 जनवरी को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा.

Arun Karthik
Arun Karthik

अहमदाबाद : तमिल नाडु के बल्लेबाज अरुण कार्तिक ने राजस्थान के खिलाफ 89 रनों की नाबाद पारी खेल कर एक तरफा मुकाबले में अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े थे और दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम को लक्ष्य का पीछा करवाने में सफलता दिलाई.

तमिल नाडु ने सात विकेट से ये मैच जीता और फाइनल में जगह बना ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल 31 जनवरी को अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- पिछले एक दशक में भारतीय फुटबॉल में निवेश दस गुना बढ़ा : कुशल दास

आपको बता दें कि राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. उन्होंने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 159 रन बनाए. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिल नाडु ने सिर्फ तीन विकेट खोए. अरुण क्रीज पर तब आए जब तमिल नाडु के दो विकेट खोकर 17 रन थे. 54 गेंदों का सामना कर उन्होंने 89 रन बनाए और नाबाद लौटे. इसी के साथ वे प्लेयर ऑफ द मैच भी बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.