ETV Bharat / sports

चेन्नई पहुंचे सभी इंग्लैंड प्लेयर्स का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:34 AM IST

अधिकारियों ने मीडिया से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट निगेटिव आया है. श्रृंखला के दौरान हर तीसरे दिन टेस्ट आयोजित किए जाएंगे."

England players
England players

चेन्नई : भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यहां पहुंचे इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया हैं. इंग्लैंड टीम ने बुधवार को श्रीलंका से चार्टर उड़ान पर चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी और हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका टेस्ट किया गया था.

ये भी पढ़े- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : बिहार को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा राजस्थान

अधिकारियों ने मीडिया से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, "इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों का कोरोनावायरस टेस्ट निगेटिव आया है. श्रृंखला के दौरान हर तीसरे दिन टेस्ट आयोजित किए जाएंगे."

बुधवार शाम तक दोनों टीमों के खिलाड़ी यहां पहुंच गए थे और लीला पैलेस के बायो बबल में दाखिल हो चुकी है. सिर्फ कप्तान विराट कोहली अभी चेन्नई नहीं पहुंचे है, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि वो भी देर शाम यहां पहुंच जाएंगे.

टीमें 1 फरवरी तक अभ्यास नहीं करेंगी और अपना पहला अभ्यास सत्र 2 फरवरी को एमए चिदंबरम स्टेडियम में करेंगी.

बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मुकाबला 5 फरवरी से शुरू होगा. पहला टेस्ट मैच 5-9 फरवरी के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मैच भी यहीं 13-17 फरवरी के बीच खेला जाएगा. बाकी के दो टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़े- जब गेंदबाज गलत करते हैं तो रहाणे गुस्सा नहीं होता: भरत अरुण

टेस्ट के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज और तीन एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.