ETV Bharat / sports

ENG vs WI: जानिए कौन से नए नियमों के साथ होगी इस टेस्ट सीरीज की शुरूआत ?

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:26 AM IST

इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाने वाला ये मुकाबला कुछ नए नियमों के साथ खेला जाएगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एक अहम नियम होगा.

ENG vs WI
ENG vs WI

लंदन: कोरोनावायरस महामारी के कारण बंद पड़े इंटरनेशनल क्रिकेट को दोबारा से जीवंत करने की कोशिश में इंग्लैंड और विंडीज की टीमें आज एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में यूं तो कानून पहले जैसे ही होंगे लेकिन आईसीसी द्वारा जारी नई गाइडलाइन में बदलाव के चलते काफी हद तक क्रिकेट भी नए रूप में दिखाई देगा.

इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाने वाला ये मुकाबला कुछ नए नियमों के साथ खेला जाएगा जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एक अहम नियम होगा. इसके अलावा और किन बदलावों के साथ टेस्ट क्रिकेट वापसी करेगा इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

ENG vs WI
बेन स्टोक्स

तीन टेस्ट मैच की ये सीरीज बिना फैंस की मौजूदगी में होगी. जैसा की पहले भी कहा गया है कई देशों में खेलों की वापसी तो होगी लेकिन फैंस की नहीं जिसमें इंग्लैंड का भी नाम है.

वहीं एक नियम ये भी है कि मैच के दौरान अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता है तो भी मैच नहीं रुकेगा. उसकी जगह दूसरा खिलाड़ी जुड़ जाएगा. इस नियम के अनुसार कन्कशन सब्सटीट्यूट की तरह ही कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ी की जगह दूसरा खिलाड़ी टीम का हिस्सा बन सकेगा और सभी गतिविधियों का हिस्सा भी हो सकेगा.

इवेंट डायरेक्टर स्टीव एलवर्दी के अनुसार अब चौके-छक्के पड़ने पर बाउंड्री लाइन के बाहर गई गेंद रिजर्व खिलाड़ी ग्लव्स पहनकर खुद लाएंगे. वहीं इसके अलावा गेंदबाज लार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे और कोरोना सब्सटीट्यूट के रूप में अतिरिक्त खिलाड़ी भी मिलेगा.

अब मैच के दौरान होने वाले जश्न की बात करते हैं. मैच के दौरान विकेट गिरने पर या जीत के बाद सभी खिलाड़ी मिलकर जश्न नहीं मना सकेंगे. खिलाड़ियों के गले मिलने या हाथ मिलाने पर रोक है. वो चाहें तो कोहनी मिलाकर या अन्य तरीके से जश्न मना सकते हैं.

ग्राउंड में 50 से 70 स्थानों पर ऑटोमेटिक सेंसरयुक्त हेंड सैनिटाइजर मशीनें लगाई गई हैं. ये हाथ को अपने आप सेंस करेगीं और सेनेटाइजर एक सही मात्रा देंगी. इससे संक्रमण का खतरा नहीं होगा. पेवेलियन के सभी दरवाजे खुले रखे गए हैं. कमरे में एसी का तापमान भी मानकों के मुताबिक सेट कर दिया गया है. उसको छूना भी मना होगा.

खिलाड़ियों को होटल में ऐसा ऐप दिया जाएगा, जिससे दरवाजे अपने आप खुल जाएंगे. दरवाजे हाथ से खोलने की जरूरत नहीं होगी.

खिलाड़ी स्वेटर, कैप और चश्मे अंपायर को नहीं दे सकेंगे. उन्हें इसे मैदान के बाहर रखना होगा. एक खिलाड़ी का सामान दूसरा खिलाड़ी उपयोग नहीं कर सकेगा. वहीं अगली गेंद डालने से पहले गेंद को संक्रमण मुक्त करने की जिम्मेदारी अंपायर की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.