ETV Bharat / sports

पेन-अश्विन के मुद्दे से नाराज हुए लॉयड, कंगारू कप्तान के लिए कही ऐसी बातें

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 9:04 AM IST

भारतीय टीम 407 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थी ऐसे में पेन ने अश्विन को टार्गेट करना शुरू कर दिया था और दूसरी पारी में उनका ध्यान भटकाने के लिए स्लेजिंग की थी.

Tim Paine
Tim Paine

ब्रिसबेन : इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन से भारतीय खिलाड़ी आर अश्विन के साथ अप्रिय स्लेजिंग करने के लिए निराशा जताई है. सिडनी टेस्ट के दौरान पेन और अश्विन के बीच गर्मागर्मी हो गई थी, पेन ने अश्विन को आपत्तिजनक शब्द कह दिए थे.

भारतीय टीम 407 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थी ऐसे में पेन ने अश्विन को टार्गेट करना शुरू कर दिया था और दूसरी पारी में उनका ध्यान भटकाने के लिए स्लेजिंग की थी.

पेन ने अश्विन को अभद्र शब्द कहे थे और ये बात लॉयड को बिलकुल पसंद नहीं आई. उनका कहना था कि पेन को अपनी टीम के लिए मिसाल बनना चाहिए. उन्होंने साफ किया उनके मन ऐसे लोगों के लिए बिलकुल इज्जत नहीं है, जो पेन की तरह व्यवाहर करते हैं.

लॉयड ने कहा, "अब ये पेन ये ऊपर है कि वो अपने खिलाड़ियों को कंट्रोल करें लेकिन पहले उनको खुद एक मिसाल बनना होगा. कोई मुझसे इस तरह बात करता जैसा उन्होंने अश्विन के साथ किया, तो मेरे मन से उसके लिए इज्जत चली जाती. जैसा वो स्टंप्स के पीछे से व्यवहार कर रहे थे, मैं हैरान था."

यह भी पढ़ें- ब्रिस्बेन में मैदान पर कदम रखने के साथ ही नाथन लॉयन रच देंगे ये अनोखा इतिहास

उन्होंने आगे कहा, "मैंने दो दशक तक ये गेम खेला है, स्लेजिंग बिलकुल भी नहीं होती थी. इयान चैपल की ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में बात करें तो डेनिस लिली और जेफ थॉमसन ने हमारे साथ बहुत स्लेजिंग की थी लेकिन मुझे ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ कि मुझे मैच के बाद उनके साथ बीयर नहीं पीनी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.