ETV Bharat / sports

दो साल बाद फिर साउथ अफ्रीका पहुंचे वॉर्नर-स्मिथ, CSA ने फैन से अच्छे व्यवहार के लिए किया आग्रह!

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 11:19 AM IST

साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश के क्रिकेट फैंस के आग्रह किया है कि वे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के साथ दुर्व्यव्हार न करें.

Cricket South Africa
Cricket South Africa

जॉन्सबर्ग: क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अंतरिम चीफ एक्सीक्यूटिव जैक्स फॉल ने साउथ अफ्रीकी फैंस से आग्रह किया है कि वे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के साथ दुर्व्यव्हार न करें. आपतो बता दें बॉल टैंपरिंग के विवाद के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका पहुंची है.

देखिए वीडियो

फॉल ने कहा,"मैं दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसकों से अपने विरोधियों का सम्मान करने और इन चीजों के साथ आगे बढ़ने की अपील करूंगा. ये मैदान पर प्रतिस्पर्धी है और हमें इसकी आवश्यकता नहीं है. सामान्य रूप से खेल को उस व्यवहार की आवश्यकता नहीं होती है. पिछली बार जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. मैं केवल निवेदन कर सकता हूं कि लोग खिलाड़ियों के साथ सम्मानित व्यवहार करें."

ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा
ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और पूर्व उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था. ये मैच साल 2018 में केप टाउन में खेला गया था.

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथडेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ

अब इस विवाद के करीब दो सालों के बाद स्मिथ और वॉर्नर अपनी टी-20 टीम के साथ साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 21 फरवरी और इस टूर्नामेंट में तीन वनडे भी खेलने हैं.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका का लोगो
क्रिकेट साउथ अफ्रीका का लोगो

यह भी पढ़ें- Asian Team Championships: भारत का फाइनल खेलने का टूटा सपना, सेमीफाइनल में इंडोनेशिया से हारे

आपको बता दें कि दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप और एशेज के दौरान फैंस ने खूब मजाक उड़ाया था.

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथडेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ
डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ
Last Updated : Mar 1, 2020, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.