ETV Bharat / sports

भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर असमंजस में पड़ा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:53 AM IST

पिछले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में कोविड-19 के मामलों में इजाफा हुआ है जिससे मेलबर्न के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. ऐसे में दौरे को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है.

WACA Australia Stadium
WACA Australia Stadium

मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए स्टेडियम चुनने में समस्या आ रही है.

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट जैसा कोई भी बड़ा मैच दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेला जाना चाहिए. इसके अलावा विक्टोरिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों को मैच को मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीजी) से हटाने में हिचकना नहीं चाहिए.

टेलर ने कहा कि पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम और एडिलेड ओवल इस प्रतिष्ठत टेस्ट मैच की मेजबानी का अधिकार हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं. बता दें कि वहां स्थिति नियंत्रण में है.

Mark taylor
मार्क टेलर

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में विक्टोरिया में कोविड-19 के मामलों में इजाफा हुआ है जिससे मेलबर्न के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है.

टेलर ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि क्‍या मैच को दूसरी जगह आयोजित नहीं किया जा सकता? बेशक, ऑस्ट्रेलिया में जो हो रहा है उसे देखते हुए क्रिसमस तक शायद एमसीजी में 10 या 20 हजार लोगों की ही मेजबानी हो पाए.

जो ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसे बड़े टेस्ट के लिए काफी अच्छा नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि आप पर्थ में ऑप्टस स्टेडियम में मैच करा सकते हैं या पूरे दर्शकों के लिए एडिलेड ओवल जा सकते हैं. एडिलेड के लोगों को भारतीयों को खेलते हुए देखना पसंद है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्व कप के मैच के टिकट 52 मिनट के आसपास में ही बिक गए थे.

पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (WACA) की प्रमुख क्रिस्टीना मैथ्यूज ने इस हाई प्रोफाइल टेस्ट श्रृंखला के आयोजन स्थल के रूप में पर्थ पर ब्रिसबेन को तरजीह देने के लिए पिछले महीने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निशाना साधा था. टेलर का मानना है कि वाका विराट कोहली और उनकी टीम की मेजबानी का मौका हासिल करने का पूरा प्रयास करेगा.

उन्होंने कहा कि ये स्थल, विशेष रूप से पर्थ इस मौके का फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेगा, क्योंकि खचाखच भरा स्टेडियम बेहतर लगेगा. ऑप्टस स्टेडियम में 60 हजार दर्शकों को बैठाने की क्षमता है और एमसीजी के बाद इसे ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ स्थल माना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.