ETV Bharat / sports

कुलदीप सिर्फ चाइनामैन ही नहीं, अब हैट्रिक मैन भी है : कोच

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 8:16 PM IST

कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडे ने कहा है कि उनकी दोनों वनडे हैट्रिक शानदार हैं. दोनों की तुलना नहीं की जा सकती. वो सिर्फ चाइनामैन ही नहीं अब हैट्रिक मैन भी हैं.

kuldeep yadav hattrick
kuldeep yadav hattrick

कानपुर : आईपीएल 2019 के एक मैच में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को रोते हुए देखा गया था. अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कमाल कर दिखाया है. उन्होंने विडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हैट्रिक ली थी. उनकी इस उपलब्धि से उनका परिवार और उनके कोच बेहद खुश हैं.

कुलदीप के बचपन के कोच कपिल पांडे ने कहा,"कुलदीप को अब हैट्रिक लेना अच्छा लग रहा है. वनडे में भारत के लिए ये उनकी दूसरी हैट्रिक ही नहीं बल्कि उन्होंने बतौर जूनियर क्रिकेटर भी ऐसी शानदार डिलिवरी दी हैं."

kuldeep yadav
कुलदीप यादव
उन्होंने आगे कहा,"मैं उसको सिर्फ हैट्रिक लेने और विकेट लेने के लिए ही नहीं कहूंगा बल्कि ये सुझाव दूंगा कि उनको अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देना चाहिए. विकेट अपने आप मिल जाएंगी." कुलदीप ने वनडे क्रिकेट में दो हैट्रिक ली है. उसके बारे में कपिल ने कहा,"दोनों हैट्रिक की तुलना नहीं की जा सकती. पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में और अब विंडीज के खिलाफ 2019 में हैट्रिक ली है. दोनों हैट्रिक बराबर है. उनकी पहली हैट्रिक में उनके तीनों विकेट अलग-अलग तरह से लिए. वेड बोल्ड हुए, एसी अगर एलबीडब्ल्यू हुए और कमिंस कैच आउट हुए."
Intro:Body:

कुलदीप सिर्फ चाइनामैन ही नहीं, अब हैट्रिक मैन भी है : कोच





कानपुर : आईपीएल 2019 के एक मैच में स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को रोते हुए देखा गया था. अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कमाल कर दिखाया है. उन्होंने विडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हैट्रिक ली थी. उनकी इस उपलब्धि से उनका परिवार और उनके कोच बेहद खुश हैं.

कुलदीप के बचपन के कोच कपिल पांडे ने कहा,"कुलदीप को अब हैट्रिक लेना अच्छा लग रहा है. वनडे में भारत के लिए ये उनकी दूसरी हैट्रिक ही नहीं बल्कि उन्होंने बतौर जूनियर क्रिकेटर भी ऐसी शानदार डिलिवरी दी हैं."

उन्होंने आगे कहा,"मैं उसको सिर्फ हैट्रिक लेने और विकेट लेने के लिए ही नहीं कहूंगा बल्कि ये सुझाव दूंगा कि उनको अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देना चाहिए. विकेट अपने आप मिल जाएंगी." कुलदीप ने वनडे क्रिकेट में दो हैट्रिक ली है. उसके बारे में कपिल ने कहा,"दोनों हैट्रिक की तुलना नहीं की जा सकती. पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में और अब विंडीज के खिलाफ 2019 में हैट्रिक ली है. दोनों हैट्रिक बराबर है. उनकी पहली हैट्रिक में उनके तीनों विकेट अलग-अलग तरह से लिए. वेड बोल्ड हुए, एसी अगर एलबीडब्ल्यू हुए और कमिंस कैच आउट हुए."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.