ETV Bharat / sports

आदिल राशिद से टेस्ट में वापसी को लेकर बात करेंगे : सिल्वरवुड

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:51 PM IST

adil rashid
adil rashid

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि वो राशिद से टेस्ट में वापसी को लेकर चर्चा कर रहे हैं लेकिन वो अभी इन सब बातों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के खत्म होने तक ठंडे बस्ते में डाल सकते हैं.

हैदराबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सीमित ओवर फॉर्मेट में पिछले तीन से चार सालों में बेहतरीन खेल दिखाने वाले आदिल राशिद अब टेस्ट में धमाल मचाने के लिए तैयार है. वनडे और टी20 में राशिद ने इंग्लैंड को सफलता के शिखर तक पहुंचाया है लेकिन जब बात लाल गेंद के साथ जौबर दिखाने की आती है तो उनका नाम बहुत पीछे नजर आता है.

adil rashid
आदिल राशिद

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने आदिल राशिद की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. सिल्वरवुड का कहना है कि टीम प्रबंधन श्रीलंका और भारत के प्रस्तावित दौरे के लिए लेग स्पिनर आदिल राशिद से टेस्ट में वापसी को लेकर बात करेगा. कोच ने कहा है कि ये चर्चा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद की जाएगी.

32 वर्षीय आदिल राशिद ने कहने को 2015 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन अभी तक वो राष्ट्रीय टीम के लिए सिर्फ 19 ही टेस्ट मैच खेल सके हैं. इन 19 मुकाबलों में उन्होंने 39.83 की औसत के साथ 60 विकेट अपने नाम किए हैं. इस फॉर्मेट में उनका सबसे बढ़िया प्रर्दशन 5/49 का देखने को मिला है.

राशिद लगातार टेस्ट टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. राशिद ने अपना अंतिम टेस्ट 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक सिल्वरवुड ने कहा है कि राशिद की टेस्ट में वापसी एक ट्रेनिंग कैम्प के माध्यम से हो सकती है. सिल्वरवुड ने कहा कि वह राशिद से टेस्ट में वापसी को लेकर चर्चा कर रहे हैं लेकिन वह अभी इन सब बातों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के खत्म होने तक ठंडे बस्ते में डाल सकते हैं.

adil rashid
आदिल राशिद

उन्होंने कहा, "मैं उन्हें टीम में चुनने से पहले उनके हाथ में लाल गेंद देखना चाहता हूं. बातें हो रही हैं, अभी धीरे-धीरे चर्चा चल रही है." हालांकि जब क्रिस सिल्वरवुड से यह सवाल किया गया कि क्या राशिद टेस्ट खेलने के इच्छुक हैं तो उन्होंने कहा, "उनके साथ चर्चा चल रही है और मैं अभी इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहता. हमें पहले वनडे सीरीज जीतनी है और इसके बाद हम चर्चा करेंगे."

आदिल राशिद ने इंग्लैंड के लिए 102 वनडे मैचों में 31.25 की औसत के साथ 151 और 49 T20I मैचों में 25.43 की औसत से 49 खिलाड़ियों को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.