ETV Bharat / sports

ब्रॉड, एंडरसन को हमेशा एक साथ खेलना चाहिए : कॉर्क

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:42 PM IST

Broad, Anderson
Broad, Anderson

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का मानना है कि स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को हमेशा एक साथ खेलना चाहिए.

मैनचेस्टर : स्टुअर्ट ब्रॉड को वेस्टइंडीज के साथ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम में नहीं चुना गया था. इंग्लैंड को उस मैच में हार मिली थी.

Former England pacer Dominic Cork
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क

दूसरे टेस्ट में एंडरसन को आराम दिया गया था और ब्रॉड को खेलने का मौका मिला था। यह मैच इंग्लैंड ने जीत सीरीज बराबर कर ली थी.

कॉर्क ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा, "मैं समझता हूं कि लगातार टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं और इंग्लैंड इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है ये दोनों (बॉड और एंडरसन) ज्यादा से ज्यादा मैच खेलें." उन्होंने कहा, "दोनों के मिलाकर कुल 1000 टेस्ट विकेट हैं और ये दोनों अपनी अलग-अलग गेंदबाजी शैली के साथ एक दूसरे का अच्छा साथ देते हैं."

Broad, Anderson
स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन

उन्होंने कहा, "एंडरसन लहराती हुई सीम की शैली को जानते हैं और फिर वो छोर बदलते हैं और गेंद को स्विंग कराते है जबकि ब्रॉड इससे भी ज्यादा सीख रहे हैं. दोनों फिट हैं तो दोनों को खेलना चाहिए. मेरे लिहाज से दोनों को हर मैच खेलना चाहिए, अगर कोई चोट का मसला न हो तो, यह दोनों सूची में शीर्ष पर होने चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.