ETV Bharat / sports

BCCI से हुई चूक, चाहर नहीं हैं टी-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी

author img

By

Published : Nov 12, 2019, 8:40 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 11:34 AM IST

टी-20 फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले भारत की ओर से पहले गेंदबाज दीपक चाहर नहीं बल्कि कोई और है. बीसीसीआई की इस बड़ी गलती पर से पर्दा उठने के बाद ट्विटर पर खूब ट्रोल हुई बीसीसीआई.

BCCI

नागपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कई रिकॉर्ड बने तो कई टूटे. खासकर तीसरे टी-20I की बात करें तो देखा जा सकता है कि किस तरह से दीपक चाहर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को पूरी तरह से अपने चंगुल में फंसा लिया और मात्र 7 रन देकर 6 विकेट झटके जिसके बाद विश्व क्रिकेट को टी-20I फॉर्मेट के सबसे अच्छे गेंदबाजी फीगर देखने को मिले.

देखिए वीडियो
यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इस बीच चाहर ने एक और दूर्लभ कारनामा कर दिखाया जिसमें उन्होंने हैट्रिक भी ले ली. जिसे पूरी दुनियां में सराहा भी गया यहां तक बीसीसीआई ने दीपक के इस कारनामे को एक भारतीय द्वारा ली गई पहली हैट्रिक बताया जिसे सुनकर सभी ने दीपक की जमकर तारीफ की लेकिन सोशल मीडिया किसी को नहीं बख्शती तो फिर से तो बीसीसीआई है.
यहां हुई चूकबीसीसीआई का इतना कहना ही था कि ट्विटर पर बीसीसीआई को ट्रोल करने वालो की भीड़ लग गई दरअसल भारत के लिए टी-20I में पहली हैट्रिक लेने वाले दीपक नहीं एकता बिष्ट थीं. टी-20I में भारत के लिए पहली हैट्रिक लेने का श्रेय महिला टीम की गेंदबाज एकता बिष्ट को जाता है, जिन्होंने सात साल पहले श्रीलंका के खिलाफ इस कारनामें को अंजाम दिया था.
  • A good time to take note of the following:#DeepakChahar is the first Indian MAN to take a hat-trick in T20Is.

    Left-arm spinner Ekta Bisht had accomplished the feat for India WOMEN way back in 2012, v Sri Lanka.

    — Annesha Ghosh (@ghosh_annesha) November 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • First Indian male player you mean. First Indian to pick up a hatrick in a T20I was Ekta Bisht against Sri Lanka.

    — Aditi Verma (@mateshutup) November 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
बता दें कि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस मामलें पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.
Intro:Body:

BCCI से हुई चूक, चाहर नहीं हैं टी-20I में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी 





नागपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई 3 मैंचों की टी-20 सीरीज में कई रिकॉर्ड बने तो कई टूटे. खासकर तीसरे टी-20I बात करें तो देका जा सकता है कि किस तरह से दीपक चाहर ने गेंदबाजी से विपक्षी टीम को पूरी तरह से अपने चंगुल फंसा लिया और मात्र 7 रन देकर 6 विकेट झटके जिसके बाद विश्व क्रिकेट के टी-20I फॉर्मेट के सबसे अच्छे गेंदबाजी फीगर मिले. 

यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इस बीच चाहर ने एक और दूर्लभ कारनामा कर दिखाया जिसमें उन्होंने हैट्रिक भी ले ली. जिसे पूरी दुनियां में सराहा भी गया यहां तक बीसीसीआई ने दीपक के इस कारनामे को एक भारतीय द्वारा ली गई पहली हैट्रिक बताया जिसे सुनकर सभी ने दीपक की जमकर तारीफ की लेकिन सोशल मीडिया किसी के नहीं बख्शता तो फिर से तो बीसीसीआई है.

यहां हुई चूक

बीसीसीआई का इतना कहना ही था कि ट्विटर पर बीसीसीआई को ट्रोल करने वालो की भीड़ लग गई दरअसल दरअसल भारत के लिए टी-20I में पहली हैट्रिक लेने वाले दीपक नहीं एकता बिष्ट थीं. टी-20I में भारत के लिए पहली हैट्रिक लेने का श्रेय महिला टीम की गेंदबाज एकता बिष्ट को जाता है, जिन्होंने सात साल पहले श्रीलंका के खिलाफ इस कारनामें को अंजाम दिया था. 

बता दें कि बीसीसीआई की ओर से अभी इस मामलें पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. 


Conclusion:
Last Updated :Nov 12, 2019, 11:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.