ETV Bharat / sports

BCCI के उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:34 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 11:40 PM IST

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. महिम वर्मा ने उत्तरासंघ क्रिकेट संघ का सचिव बनने के बाद इस पद से इस्तीफा दिया है.

Mahim verma

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीसीसीआई उनके इस्तीफे पर आधिकारिक रूप से तब फैसला लेगा जब इसका नियमित कामकाज मुंबई स्थित मुख्यालय में शुरू होगा.

महिम वर्मा ने उत्तरासंघ क्रिकेट संघ का सचिव बनने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है.

वर्मा ने कहा, 'मुझे अपने राज्य संघ की भी देखरेख करनी है जिसका संचालन अभी तक अच्छे से नहीं हो रहा था. मैने सीईओ राहुल जोहरी को इस्तीफा दे दिया है. मुझे यकीन है कि इसे स्वीकार किया जायेगा.'

Mahim verma, BCCI
सौरभ गांगुली के साथ महिम वर्मा

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्मा ने अपना त्याग पत्र को बोर्ड को भेज दिया है. वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव भी रह चुके हैं.

वर्मा को पद छोड़ना पड़ा क्योंकि बीसीसीआई संविधान एक व्यक्ति को एक ही समय पर राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर दो पदों पर रहने की अनुमति नहीं देता.

वर्मा ने कहा, ‘मैनें बोर्ड सचिव जय शाह को पहले की बता दिया था. यदि मैं प्रदेश संघ का प्रभार नहीं लेता तो वहां काम सुचारू रूप से नहीं चल पाता. मैने चुनाव भी इसलिए ही लड़ा था.'

Mahim verma, BCCI
बीसीसीआई

एक स्टेट एसोसिएशन से संबद्ध अधिकारी ने कहा कि वर्मा के फैसले ने एक बार फिर लोढ़ा पैनल की रिपोर्ट के साथ मुद्दों को उजागर किया है.

अधिकारी ने कहा, "इसने लोढ़ा रिपोर्ट की कई दिक्कतों में से एक को उजागर किया है. उपाध्यक्ष का कार्यकाल एक पदाधिकारी के कार्यकाल के रूप में माना जाता है और फिर भी अध्यक्ष के अधिकारविहीन होने तक इंतजार करने के अलावा और कोई वास्तविक अधिकार नहीं है."

बता दें कि वर्मा को पिछले साल 23 अक्टूबर को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष बनाया गया था. जबकि सौरभ गांगुली को अध्यक्ष, जय शाह को सचिव, जयेश जॉर्ज को सह सचिव और बृजेश पटेल को आईपीएल चेयरमैन चुना गया था.

Last Updated : Apr 13, 2020, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.