ETV Bharat / sports

BCCI ने पूर्व क्रिकेटर सीके भास्करन के निधन पर शोक जताया

author img

By

Published : Nov 23, 2020, 5:20 PM IST

बीसीसीआई ने पूर्व खिलाड़ी सीके भास्करन नायर के निधन पर शोक जताते हुए इस बात की जानकारी दी.

BCCI
BCCI

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने केरल के पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर सीके भास्करन नायर के निधन पर शोक जताया है.

नायर तत्कालीन सीलोन के खिलाफ अनौपचारिक प्रथम श्रेणी मैच में खेले थे.

बोर्ड ने शोक संदेश में कहा, "बीसीसीआई डॉ. सीके भास्करन नायर के निधन पर शोक जताता है. इस 79 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी का अमेरिका के ह्यूस्टन में 21 नवंबर 2020 को निधन हो गया."

पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर नायर का जन्म केरल के थलासेरी में 1941 में हुआ. उन्होंने 1957 से 1969 तक 12 साल लंबे अपने करियर के दौरान 42 प्रथम श्रेणी मैचों में 106 विकेट चटकाए. उन्होंने पारी में पांच बार पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए. उन्होंने 580 रन भी बनाए और इस दौरान नाबाद 76 रन उनका शीर्ष स्कोर रहा.

पूर्व क्रिकेटर सीके भास्करन
पूर्व क्रिकेटर सीके भास्करन

INDvsAUS: डेविड वॉर्नर ने जो बर्न्‍स का किया समर्थन

वो मंसूर अली खान पटौदी की अगुआई वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 1965 में सीलोन (अब श्रीलंका) के खिलाफ खेली थी.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नायर ने उस मैच में 18 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट चटकाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.