ETV Bharat / sports

बीबीएल : अगले दो सीजन के लिए ब्रिस्बेन हीट से जुड़े टॉम कूपर

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 6:04 PM IST

बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम ब्रिस्बेन हीट ने आगामी दो सीजन के लिए नीदरलैंड्स के बल्लेबाज टॉम कूपर के साथ करार किया है.

Tom Cooper
Tom Cooper

ब्रिस्बेन : टॉम कूपर ने नीदरलैंड्स के लिए 18 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 23 वनडे मैच खेले हैं. वो दो विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे हैं. बीबीएल-8 में वो मेलबर्न रेनगेड्स के कप्तान थे और जब उन्होंने टीम का साथ छोड़ा तब वह टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने रेनेगेड्स के लिए 71 बीबीएल मैच खेले हैं जिनमें 125.20 की औसत से 1202 रन बनाए हैं.

टीम के मुख्य कोच डैरेन लैहमन ने कहा, "वो काफी अच्छे गेम मैनेजर हैं, खासकर बल्लेबाजी में। उनमें खासियत है कि वो पावर प्ले में अपनी टीम को तेज शुरुआत दे सकते हैं और साथ ही मध्य के ओवरों में भी टीम को संभाल सकते हैं, वहीं अंत में वह टीम के लिए तेजी से रन बना सकते हैं."

उन्होंने कहा, "वह गेंदबाजी में भी काफी असरदार हैं और मैदान के अंदर काफी शांत रहते हैं." कोच ने कहा कि कूपर का अनुभव उनकी टीम के काफी काम आएगा.

Brisbane Heat
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट

"मैं पिछले मुकाबलों से जानता हूं कि उसे गाबा में खेलने में मजा आता है, और उसका परिवार हमेशा उसके साथ रहने के लिए उत्सुक रहता है, इसलिए हमें लगता है कि वो हीट के साथ नए सिरे से शुरुआत करने के मौके का आनंद लेंगे.'' 33 वर्षीय ने अपने घरेलू स्टेट दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए टी 20 में पदार्पण किया और एडिलेड फ्रिकर्स के लिए बीबीएल में भी खेला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.