ETV Bharat / sports

BBL: एबी डिविलियर्स की धमाकेदार वापसी, मैदान पर आते ही जड़ा चौका

author img

By

Published : Jan 14, 2020, 1:59 PM IST

ओपनिंग जोड़ी के पवेलियन लौटते ही एबी मैदान में उतरे और आते ही उन्होंने चौके के साथ अपनी इंनिंग की शुरूआत की.

AB Devilliers
AB Devilliers

ब्रिसबेन: बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच इस मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्ररी से इंतजार कर रहे थे. कारण थे एबी डिविलियर्स. दरअसल, आज डिविलियर्स क्रिकेट से सनंयास के बाद वापसी करने वाले थे. ऐसे में उनको देखने के लिए कई लोग स्टेडियम भी पहुंचे.

मैच की शुरूआत में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया वहीं ये फैसला उनपर ही भारी पड़ता नजर आया. एक तरफ से ब्रिसबेन हीट के गेंदबाजों ने स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया और 19 ओवरों में 110 रन पर स्ट्राइकर्स की टीम पवेलियन लौट गई.
जिसके बाद ब्रिसबेन हीट इस छोटे से स्कोर को चेज करने उतरी. पहले तो एबी के मैदान पर उतरने के आसार कम नजर आ रहे थे लेकिन ओपनिंग जोड़ी के पवेलियन लौटते ही एबी मैदान में उतरे और आते ही उन्होंने चौके के साथ अपनी इंनिंग की शुरूआत की. अपनी पारी के दौरान एबी ने मैट रेनशॉ के साथ बड़ी साझेदारी की जिसमें एबी ने 32 गेंदों में 40 रन बनाए. एबी ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके भी जड़े लेकिन एक भी छक्का उनके बल्ले से जाता नहीं दिखा.
Intro:Body:

BBL: एबी डिविलियर्स की धमाकेदार वापसी, मैदान पर आते ही जड़ा चौका 





ब्रिसबेन: बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच इस मुकाबले का सभी क्रिकेट फैंस बेसब्ररी से इंतजार कर रहे थे. कारण थे एबी डिविलियर्स. दरअसल, आज डिविलियर्स क्रिकेट से सनंयास के बाद वापसी करने वाले थे. ऐसे में उनको देखने के लिए कई लोग स्टेडियम भी पहुंचे. 

मैच की शुरूआत में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया वहीं ये फैसला उनपर ही भारी पड़ता नजर आया. एक तरफ से ब्रिसबेन हीट के गेंदबाजों ने स्ट्राइकर्स के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया और 19 ओवरों में 110 रन पर स्ट्राइकर्स की टीम पवेलियन लौट गई. 

जिसके बाद ब्रिसबेन हीट इस छोटे से स्कोर को चेज करने उतरी. पहले तो एबी के मैदान पर उतरने के आसार कम नजर आ रहे थे लेकिन ओपनिंग जोड़ी के पवेलियन लौटते ही एबी मैदान में उतरे और आते ही उन्होंने चौके के साथ अपनी इंनिंग की शुरूआत की. 

अपनी पारी के दौरान एबी ने मैट रेनशॉ के साथ बड़ी साझेदारी की जिसमें एबी ने 32 गेंदों में 40 रन बनाए. एबी ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके भी जड़े लेकिन एक भी छक्का उनके बल्ले से जाता नहीं दिखा. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.