ETV Bharat / sports

जानिए भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी हर एक खास जानकारी

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:48 PM IST

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बचाव करती दिखेगी, वहीं उन्होंने 2018-19 में विराट कोहली के नेतृत्व में 2-1 से जीत हासिल की, वहीं अब कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण एडिलेड टेस्ट के बाद इस बार बाकि के मैचों में टीम का नेतृत्व करने के लिए मौजूद नहीं होंगे.

Australia vs India:  Full schedule, date, time, squads... all you need to know
Australia vs India: Full schedule, date, time, squads... all you need to know

देखिए वीडियो

हैदराबाद: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बहुप्रतिक्षित सीरीज शुक्रवार से शुरू होने वाली है, जिसमें तीन एक दिवसीय और उतने ही 20-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं. इस लिमिटेड ओवर सीरीज के बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी.

टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का बचाव करती दिखेगी, वहीं उन्होंने 2018-19 में विराट कोहली के नेतृत्व में 2-1 से जीत हासिल की, वहीं अब कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण एडिलेड टेस्ट के बाद इस बार बाकि के मैचों में टीम का नेतृत्व करने के लिए मौजूद नहीं होंगे.

शुक्रवार से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे. एकदिवसीय मैचों के बाद, तीन मैचों की T20I श्रृंखला के लिए दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी, जो सीरीज 4 दिसंबर से खेली जाएगी, एक-दूसरे का सामना करने से पहले, बहुप्रतिक्षित चार मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर को एडिलेड में खेली जाएगी.

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण, ओपनिंग टेस्ट में टीम का नेतृत्व करने के बाद देश वापस आ जाएंगे और विराट की अनुपस्थिति में, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान) बाकि के बचे तीन मैचों में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, एकदिवसीय कार्यक्रम:

पहला वनडे: एससीजी, सिडनी | 27 नवंबर | 9:10 AM IST

दूसरा वनडे: एससीजी, सिडनी | 29 नवंबर | 9:10 AM IST

तीसरा वनडे: मनुका ओवल | कैनबरा, 2 दिसंबर | 9:10 AM IST

टीमें

भारत वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत, बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेटकीपर).

ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय टीम: एरोन फिंच (कप्तान), शौन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कमैन स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टी 20I

पहला टी 20 आई: मनुका ओवल | कैनबरा, 4 दिसंबर | 1:40 PM IST

दूसरा टी 20 आई: एससीजी, सिडनी | 6 दिसंबर | 1:40 PM IST

तीसरा टी 20 आई: एससीजी, सिडनी | 8 दिसंबर | 1:40 PM IST

टीमें

भारत T20I टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन.

ऑस्ट्रेलिया टी 20 टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कमैन स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम जम्पा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट

पहला टेस्ट: एडिलेड ओवल, एडिलेड | 17 दिसंबर - 21 दिसंबर | 9:30 AM IST

दूसरा टेस्ट: एमसीजी, मेलबर्न | 26 दिसंबर - 30 दिसंबर | 9:30 AM IST

तीसरा टेस्ट: एससीजी, सिडनी | 7 जनवरी - 11 जनवरी | 9:30 AM IST

चौथा टेस्ट: द गाबा, ब्रिस्बेन | 15 जनवरी - 19 जनवरी | 9:30 AM IST

टीमें

भारत टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो. सिराज.

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.