ETV Bharat / sports

एशिया कप का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा: पीसीबी सीईओ वसीम खान

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 1:27 PM IST

Wasim Khan
Wasim Khan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा, "एशिया कप का आयोजन होगा. पाकिस्तान की टीम दो सितंबर को इंग्लैंड से लौटेगी और हम सितंबर या अक्टूबर में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं."

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सीईओ वसीम खान ने कहा है कि इस साल एशिया कप का आयोजन श्रीलंका या संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा.

खान ने इन अटकलबाजियों को खारिज कर दिया कि वर्तमान में निलंबित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन के लिए एशिया कप को रद किया जा सकता है.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एशिया कप का आयोजन होगा. पाकिस्तान की टीम दो सितंबर को इंग्लैंड से लौटेगी और हम सितंबर या अक्टूबर में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं."

Asia Cup, Pakistan Cricket Board, Waism Khan
एशिया कप

खान ने कहा, "कुछ चीजें सही समय पर ही स्पष्ट हो पाएंगी. हमें एशिया कप के आयोजन की उम्मीद है क्योंकि श्रीलंका में कोरोना वायरस के बहुत अधिक मामले नहीं है. अगर वे इसका आयोजन नहीं कर सकते हैं तो फिर यूएई तैयार है."

इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. खान ने कहा कि पाकिस्तान अगली क्षेत्रीय प्रतियोगिता के बदले एशिया कप को श्रीलंका में आयोजित करने पर सहमत हो गया है.

उन्होंने इसकी भी पुष्टि की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होने की दशा में अक्टूबर – नवंबर में क्रिकेट श्रृंखला खेलने के विकल्पों पर काम कर रहा है.

Asia Cup, Pakistan Cricket Board, Waism Khan
एशिया कप

खान ने कहा, "हमें दिसंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है और उससे पहले जिम्बाब्वे की मेजबानी करनी है. दक्षिण अफ्रीका दो या तीन टेस्ट और कुछ टी20 मैचों के लिए जनवरी–फरवरी में पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार है."

बता दें कि 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है. महामारी के चलते एशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है.

Asia Cup, Pakistan Cricket Board, Waism Khan
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

बीसीसीआई चाहता है कि अगर इनमें से एक भी टूर्नामेंट रद होता है तो उस वक्त आईपीएल करा लिया जाए. इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है.

वहीं, वसीम ने भारत-पाकिस्तान सीरीज की संभावना को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "यह अफसोस की बात है, लेकिन हमें अब भारत के साथ खेलने के बारे में भूलना होगा. दोनों देशों की सीरीज के लिए सरकारों से मंजूरी लेनी होगी. फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होना मुमकिन नहीं है. लिहाजा, इस बारे में अभी बात भी नहीं करना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.