ETV Bharat / sports

आंध्र ने केरल और पुडुचेरी ने मुंबई को हराकर उलटफेर किया

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 6:42 PM IST

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रविवार को आंध्र प्रदेश ने केरल को छह विकेट से हराया, वहीं इस टी20 टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में पुडुचेरी ने मुंबई को मात देने में सफलता पाई.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

मुंबई: आंध्र प्रदेश ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ई मैच में लय में चल रही केरल को कम स्कोर पर रोकने के बाद यहां रविवार को छह विकेट से जीत दर्ज की जबकि एक अन्य मैच में पुडुचेरी ने घरेलू दिग्गज टीम मुंबई को हराकर उलटफेर किया.

अपने शुरूआती तीनों मैच जीतने वाली केरल की टीम यहां के बीकेसी मैदन पर खेले गए मैच में आंध्र की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट पर महज 112 रन ही बना सकी. सचिन बेबी (34 गेंद में नाबाद 51 रन) के अलावा केरल का कोई भी बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल सका.

आंध्र ने अश्विनी हेब्बर (48) और कप्तान अंबाती रायुडु (नाबाद 38) की शानदार पारी के दम पर 17.1 ओवर में चार विकेट पर 113 रन बनाकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की.

हेजलवुड ने भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाने के लिए इन खिलाड़ियों को दिया श्रेय, देखिए Video

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए ग्रुप के अन्य मैच में सांता मूर्ति (20 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पुडुचेरी ने मुंबई की पारी को 94 रन पर समेटने के बाद छह विकेट से मैच अपने नाम किया.

सलामी बल्लेबाज एस कार्तिक (26) और विकेटकीपर शेलडन जैक्सन (नाबाद 24) की पारियों के बूते पुडुचेरी ने 19 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मुंबई की चार मैचों में यह लगातार चौथी हार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.