ETV Bharat / sports

Dewald Brevis : IPL में तूफानी बल्लेबाजी से मचाया था धमाल, अब दक्षिण अफ्रीका की टीम में मिली जगह

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 12:48 PM IST

साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहली बार अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम में चुना गया है. ब्रेविस एक धाकड़ बल्लेबाज हैं और आईपीएल 2023 में उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाया था.

Dewald Brevis
डेवाल्ड ब्रेविस

जोहान्सबर्ग : ऑस्ट्रेलिया के आगामी सफेद गेंद दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी20 और वनडे टीम में पहली बार डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया गया है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में एक ऐसा नाम भी शामिल है, जिसने अंडर-19 और आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचाया है.

20 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस ने जनवरी 2022 में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में 506 रनों के साथ हाईएस्ट रन-स्कोरर के रूप में अपना रिकॉर्ड बनाया, जो टूर्नामेंट के एक संस्करण में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने तब से दुनियाभर की टी20 लीग में प्रभावित किया है और वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में सर्वोच्च व्यक्तिगत घरेलू टी20 स्कोर का रिकॉर्ड बनाया है, जो 57 गेंदों पर 162 रन है.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि उन्हें हाल ही में श्रीलंका के एसए 'ए' दौरे में भी सफलता मिली, जहां उन्होंने पहले अनौपचारिक 50 ओवर के मैच में 71 गेंदों में 98 रन बनाए.

  • Dewald Brevis set to make his international debut against Australia in the ODI series.

    Brevis will be announcing himself at the international level...!! pic.twitter.com/UBApPdc5gk

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टी20 टीम में सेलेक्टर्स ने कुछ अन्य युवा खिलाड़ियों को भी मौके दिया है. डोनोवान फरेरा और मैथ्यू ब्रीट्जके को पहली बार टी20 टीम में चुना गया है. साथ ही लंबे समय से इंजरी के कारण बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाज केशव महाराज की भी वापसी हुई है.

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम :-
एडेन मार्करम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, जेराल्ड कोएट्जी, डोनोवान फरेरा, बोर्न फॉर्टिन, रीजा हैंड्रिक्स, मार्को यानसन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स, रासी वान डार डुसैं.

  • PROTEAS SQUAD ANNOUNCEMENT 🚨

    🧢 Dewald Brevis receives maiden ODI and T20I call-up
    🧢 Donovan Ferreira, Gerald Coetzee and Matthew Breetzke secure T20I nod

    🏏 Quinton de Kock, Heinrich Klaasen, David Miller, Anrich Nortje and Kagiso Rabada are rested for the #KFCT20Iseriespic.twitter.com/Iho5Nxqeus

    — Proteas Men (@ProteasMenCSA) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम :-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, जेराल्ड कोएटजी, क्विंटन डिकॉक, बोर्न फॉर्टिन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिख क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, वैन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वान डर डुसैं.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.