ETV Bharat / sports

SA vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के 2 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Apr 11, 2022, 4:40 PM IST

Corona infected  South African vs Bangladesh  South African Cricket Team  Bangladesh Cricket Team  Sports News  Cricket News  बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम  कोरोना संक्रमित  खेल समाचार
South African vs Bangladesh

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया है.

पोर्ट एलिजाबेथ (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ी सरेल इरवी और वियान मुल्डर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया है.

यह जानकारी क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने दी. सीएसए ने जानकारी देते हुए बताया कि दो खिलाड़ी कोविड से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे वे बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. टीमों में कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा. प्रोटोकॉल को लागू करने को लेकर सीएसए और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच सहमति भी बन गई है.

यह भी पढ़ें: अश्विन IPL इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज, जानें Retired Out क्या है

सीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शुएब मांजरा ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. लेकिन इस दौरे को मैनेज्ड इवेंट एनवायरनमेंट (एमईई) प्रोटोकॉल के तहत कराने का निर्णय लिया गया है, न कि बायो सेफ पर्यावरण (बीएसई) के तहत, जैसा कि महामारी के दौरान किया गया था. दोनों खिलाड़ी इस समय क्वॉरेंटीन में हैं और टीम के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Points Table: 'नवाबों' को हराकर प्वाइंट टेबल में राजस्थान नंबर 1 पर

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दो टेस्ट मैच की सीरीज में अफ्रीका ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया. रविवार को सेंट जार्ज पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन अफ्रीका टीम के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 80 रन पर ढेर कर दिया, जिसमें केशव महाराज ने सात विकेट झटके और गेंदबाज हारमर ने तीन विकेट झटके. टीम ने 332 रन से मैच को अपने नाम कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.