ETV Bharat / sports

Shashi Tharoor on Surya : बार-बार क्यों दिया जा रहा सूर्यकुमार को मौका?, इस खिलाड़ी का किया समर्थन

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 5:45 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 5:57 PM IST

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में बार-बार मौके दिए जाने और संजू सैमसन को टीम में मौका न मिलने को लेकर सवाल उठाए हैं.

shashi tharoor, suryakumar yadav and sanju samson
शशि थरूर, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन

नई दिल्ली : टीम इंडिया के टी-20 और वनडे स्पेशलिस्ट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ संपन्न हुई 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से हार गया. इन तीनों मैचों में भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए. लगातार 3 वनडे मैचों में गोल्डन डक की हैट्रिक के साथ सूर्या के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. अब कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने सूर्या को टीम में बा-बार मौके दिए जाने को लेकर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज संजू सैमसन का समर्थन किया है.

  • Now that poor @surya_14kumar has set an unenviable world record w/ his three golden ducks in a row, is it unreasonable to ask why @IamSanjuSamson, averaging averaging 66 in ODIs despite batting at an unfamiliar position for him at 6, wasn't in the squad? What does he need to do?

    — Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शशि थरूर ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि संजू सैमसन टीम में क्यों नहीं थे? उसको क्या करना है?. थरूर ने लिखा कि, 'अब बेचारे सूर्याकुमार यादव ने लगातार तीन गोल्डन डक के साथ एक अविश्वसनीय विश्व रिकॉर्ड बनाया है, क्या यह पूछना अनुचित है कि एक अपरिचित स्थान छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के बावजूद एकदिवसीय मैचों में 66 के औसत से रन बनाने वाले संजू सैमसन टीम में क्यों नहीं थे? उसे क्या करने की आवश्यकता है?'

गौरतलब है कि इस समय सूर्यकुमार यादव खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पिछले 10 वनडे मैचों में वो सिर्फ 101 रन बना पाए हैं. वहीं संजू सैमसन को इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के बहुत कम मौके मिले हैं. सैमसन ने 11 वनडे मैचों में 66 की औसत से 330 रन बनाएं हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 86 रन है. वहीं 17 टी20 मैचों में सैमसन ने 301 रन बनाए हैं. सैमसन ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है और 138 मैचों में खेलते हुए उन्होंने 3526 रन बनाए हैं. आईपीएल में सैमसन के नाम 3 शतक और 17 अर्धशतक भी हैं.

ये भी पढ़ें - IND Vs AUS : सूर्यकुमार यादव ने लगाई 'गोल्डन डक' की हैट्रिक, आखिरी के 10 मैचों में बनाए मात्र 101 रन

Last Updated :Mar 23, 2023, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.