ETV Bharat / sports

शानदार प्रदर्शन के बाद इन सीनियर खिलाड़ियों को किया नजरंदाज, क्या खत्म हो चुका है इनका करियर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 1:18 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 1:35 PM IST

भारतीय टेस्ट टीम
भारतीय टेस्ट टीम

Ind vs Eng टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है. इस टीम में रणजी में दोहरा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा और हाल ही में 5 विकेट हॉल लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिली है. पढ़ें पूरी खबर.....

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने शुक्रवार शाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के लिए भारत युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिसमें ध्रुव जुरेल और केएस भरत भी शामिल हैं. हालांकि ध्रुव जुरेल का यह अंतरराष्ट्रीय करियर में डेब्यू है. इससे पहले उन्होंने कोई भी अंतरराष्टरीय मैच नहीं खेला है. फिलहाल भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टी20 मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से करारी हार दी थी.

चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम ने जैसे ही इंग्लैंड के खिलाफ टीम का ऐलान किया उसमें घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे चेतेश्वर, पुजारा, अजिंक्य रहाणे और भुवनेश्वर कुमार का नाम नहीं था. इस स्क्वाड को देखकर तीनों खिलाड़ियों के फैंस चौंक गए. क्योंकि इस स्क्वाड में पुजारा का नाम नहीं था जिन्होंने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया था.

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

पुजारा ने रणजी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बंगाल के खिलाफ 243 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. हालांकि बीसीसीआई ने यह टीम सिर्फ दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित की है.

अजिंक्य रहाणे
भारतीय टीम के बल्लेबाज और रणजी में मुंबई की तरफ से खेलने वाले अजिंक्या रहाणे के सितारे अभी गर्दिश में चल रहे हैं उन्हें भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. रहाणे ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर 16 महीने बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वापसी की थी लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर वह फ्लॉप रहे और उनको ड्रॉप कर दिया गया. अब शायद ही उनको भविष्य में भारतीय टीम में जगह मिले. अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक भी शामिल है. वनडे में उनके नाम 2962 रन हैं जिसमें 3 शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं.

अंजिक्य रहाणे
अंजिक्य रहाणे

भुवनेश्वकर कुमार

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार
एक समय में भारतीय तेज गेंजबाज भुवनेश्वकर कुमार टीम इंडिया की शान थे और अपनी तेज गेंदबाजी में स्विंग के दम पर बल्लेबाजों की नाक में दम करके रखते थे. लेकिन, भुवनेश्वर कुमार को भी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश की और से रणजी मुकाबले में भुवनेश्वर ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटक डाले. उन्होंने यह विकेट 13.5 ओवर में मात्र 25 रन देकर झटके. इसके बाद उनकी भी टेस्ट टीम में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन उनको इंग्लैंड के खिलाफ मौका नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़ें : इंदौर रवाना हुए विराट कोहली, दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ करेंगे वापसी
Last Updated :Jan 13, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.